विवादों के कारण, फ़िल्में फ्लॉप होने से हताशा में घिरे आमिर खान का जीना हुआ दूभर, अब होगी धमाकेदार वापसी।

मुंबई (महाराष्ट्र) : लगातार विवादों में बने रहने के आमिर खान का कैरियर चौपट हो चुका है, वहीँ फिल्मी दुनिया की शोहरत और चकाचौंध को स्थाई बनाए रखने के लिए कलाकारों को दिन रात एक करना पड़ता है।अ अच्छी फिल्में, साफ सुथरी छवि और ऊपरवाले के आर्शीवाद से ही स्टारडम बनाए रखना संभव हो पाता है। आमिर खान ने कई बार अपनी फिल्मों के जरिए ये साबित भी किया है। लेकिन बॉक्स ऑफिस के किंग रहे आमिर खान भी बीते कुछ साल से परेशान चल रहे थे। उनकी लगातार फ्लॉप फिल्में, करोड़ों रुपयों का घाटा और चौतरफा फैली निराशा ने आमिर खान को गहरी हताशा में धकेल दिया था। अब आमिर खान 3 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में 25 तारीख यानी क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।

आमिर खान अपने बॉक्स ऑफिस धमाके और बेहतरीन कहानियों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर आमिर खान ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था और अब तक दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म से हीरो बने आमिर खान ने अपने लिए एक खास करियर का रास्ता चुना। आमिर ने दूसरे हीरोज से हटकर एक अलग लीक रखी और साल में केवल 1 ही फिल्म करने का फैसला लिया था।

ये फैसला आमिर खान के लिए वरदान साबित हुआ और कई ब्लॉकबस्टर के साथ बेहतरीन कहानियां भी दर्शकों तक पहुंचाईं। लेकिन आमिर खान के लिए बीते 5 साल काफी चुनौतीभरे रहे हैं। अब लम्बे समय बाद से आमिर को अभी तक 1 हिट का इंतजार है। हालांकि इस बीच में आमिर खान ने 2 बड़ी फिल्में भी की हैं। 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने आमिर खान का बुरा हाल कर दिया। आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारों से सजी ये फिल्म 300 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी थी। लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई।

इस फिल्म की असफलता ने आमिर खान का दिल तोड़ दिया। इसके बाद आमिर ने फिर कमर कसी और 2022 में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाई। हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ से इंस्पायर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। लगातार 2 बड़ी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। लंबे वक्त तक थैरेपी और फिल्मों से ब्रेक लेकर आमिर खान ने परिवार के साथ समय बिताया। हाल ही में 60वां जन्मदिन मनाने वाले आमिर खान अब पूरी तरह ठीक हैं और अक्सर ही ईवेंट्स में नजर आते रहते हैं।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

अब आमिर खान फिर से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना की ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म में आमिर खान के साथ अनिल कपूर और राहुल कोहली के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। अब आमिर खान 8 साल बाद बॉक्स ऑफिस हिट का स्वाद चख सकते हैं। हालांकि ये फिल्म लोगों को कितना पसंद आती है ये तो वक्त बताएगा। लेकिन आमिर खान के फैन्स इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ भी बॉलीवुड की एक बेहतरीन कहानियों में से एक रही है। आईएमडीबी के मुताबिक सितारे जमीं पर एक स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन’ से इंस्पायर्ड है जो 2018 में रिलीज हुई थी। वहीँ अब क्या होगा ये देखन दिलचस्प होगा।

आमिर खान से जुड़े विवाद एक नजर में :

  • आमिर खान ने एक बार कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव को भारत में रहने से डर लगता है, जिस पर काफी विवाद हुआ था।
  • विज्ञापन विवाद : आमिर खान का एक निजी बैंक का विज्ञापन, जिसमें कियारा आडवाणी भी थीं, पर सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे।
  • नर्मदा बचाओ आंदोलन :आमिर खान ने नर्मदा बचाओ आंदोलन को समर्थन दिया था, जिसके लिए उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था।
  • AIB रोस्ट पर बयान : आमिर खान ने AIB रोस्ट पर कहा था कि वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास रखते हैं, लेकिन वर्बल वायलेंस का समर्थन नहीं करते।
  • शाहरुख खान से जुड़ा विवाद : आमिर खान ने एक बार कहा था कि शाहरुख खान उनके घर के नौकर के कुत्ते का नाम है, जिस पर शाहरुख ने कहा था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • अवॉर्ड शो में न जाना : आमिर खान ने 90 के दशक में बॉलीवुड अवार्ड शो में जाना बंद कर दिया था, और उन्होंने कहा था कि ये कार्यक्रम फिल्म निर्माण की कला को वास्तविक रूप से सम्मानित करने की तुलना में ग्लैमर को प्राथमिकता देते हैं।

उपरोक्त विवादों के कारण आम लोगों ने आमिर खान के खिलाफ बहिष्कार का आन्दोलन भी सोशल मीडिया में चलाया था, जिसके कारण लगातार उनकी छवि गिरती गई।