शिवम नहीं ला पाया पैसे तो गुस्साई पत्नी ने मायके वालों को बुलवाकर करवा दी पति की पिटाई, देखें विडियो।

पीलीभीत (उ.प्र.) : कई बार पति-पत्नी के बीच झगड़े हो जाते है। आपने पति-पत्नी के बीच अवैध संबंध, काम काज, दान-दहेज जैसी वजहों को लेकर विवाद होते हुए देखा होगा। मगर पीलीभीत से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो चौंकाने वाला है, यहाँ पीलीभीत में समोसे की खूब चर्चा है, क्योंकि इसी की वजह से यहां पति- पत्नि के बीच झगड़ा हुआ। आरोप है कि एक पत्नी ने अपने पति को इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने समोसा नहीं खिलाया था। इतना ही नहीं इस पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है। मामले में पीड़ित पति के परिजन की तरफ से महिला और उसके घरवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसको लेकर पुलिस ने जांच की बात कही।

अब तक यह सामने आया :

मामला है पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवंतापुर गांव के रहने वाले शिवम की शादी 22 मई को संगीता के साथ हुई थी। यहाँ बीती 29 अगस्त की शाम संगीता ने अपने पति शिवम को गर्म गर्म समोसा लाने को कहा था। शिवम का कहना है कि उसके पैसे कहीं गिर गए, इस वजह से वह समोसा नहीं ला पाया। इसके बाद पत्नी ने जमकर विवाद किया और खाना भी नहीं खाया। शिवम ने पत्नी को काफी मनाया और समझाया , लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। इतना ही नहीं उसने अपने घर से अपनी मौसी सरला, विमला और मौसा राम अवतार, धनीराम व अन्य रिश्तेदारों को बुला लिया। आरोप है कि इन सब ने पति शिवम को बुरी तरह पीटा है। उसके जीजा रामकरण, मां विजय कुमारी की भी बुरी तरह पिटाई की है।

आरोप है कि बाद में गांव के लोगों ने जब पूर्व प्रधान अवधेश शर्मा के घर पंचायत कराई तो दोबारा से संगीता के मायके पक्ष के लोगों ने शिवम व उसके परिवार पर पंचायत में ही हमला कर दिया। बेल्टों से भी जमकर पिटाई की, जिसमें शिवम के जीजा रामकरण बुरी तरह घायल हो गए। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मौसी सरला-विमला और मौसा रामावतार व धनीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया ने बताया 29 अगस्त की शाम को दो पक्षों के बीच मार पीट हुई थी। इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। मारपीट में घायल हुए एक युवक इलाज चल रहा है।