साहिल खान ने दिव्यांशु बन छात्रा को फंसाया, रेप कर बनाया विडियो,  3 साल तक ब्लैकमेल कर लाखों नगद और गहने ऐंठे, भाजपा नेताओ संग फोटो, खुद को दिखाता था अमीर और स्टाइलिश।

आगरा (उ.प्र.) : यहां एक कारोबारी की बेटी और नामी स्कूल की छात्रा से साहिल ने दिव्यांशु बनकर दोस्ती की। फिर महंगी कारों के साथ फोटो डालकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। उसके साथ बलात्कार और उसकी वीडियो बना ली। फिर ब्लैकमेल करने लगा। यही नहीं, उसने छात्रा से घर से 10 लाख रुपए और मां की ज्वेलरी भी चोरी कराई। फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती के पिता ने कहा दिव्यांशु अग्रवाल बताकर साहिल ने लव जिहाद किया है।

कॉफी में नशीली दवा डालकर किया बलात्कार :

यह पूरा मामला आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली 17 साल लड़की ने 3 साल पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। वहां पर उसकी दिव्यांशु अग्रवाल नाम के लड़के से दोस्ती हुई। फिर दोनों में बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। वो मिलने-जुलने लगे। 21 दिसंबर 2020 को आरोपी ने छात्रा को कमला नगर के एक होटल में मिलने के​ लिए बुलाया। वहां कॉफी में नशीली दवा मिलाकर पिलाई।

कॉफी पीने के बाद छात्रा को चक्कर आने लगे। इसके बाद साहिल ने होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में छात्रा से बलात्कार किया। फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। साहिल छात्रा को घर से रुपए-ज्वेलरी चोरी करने के लिए कहता था। छात्रा भी फोटो वीडियो वायरल होनेके डर से घर से रुपए और जेवर चोरी करती थी। यह सिलसिला 3 साल से चल रहा था। इस दौरान छात्रा से उसने करीब 10 लाख रुपए ऐंठे।

इधर, घर से लगातार रुपए और ज्वेलरी गायब होने पर परिजनों को शक हुआ। इसी बीच छात्रा को पता चला कि जिसे वो दिव्यांशु समझ रही थी, उसका नाम साहिल खान है। वो गैराज में गाड़ियां धोने का काम करता है। इसके बाद से छात्रा गुमसुम रहने लगी थी। इस पर परिजनों का शक और गहराया गया। फिर परिजनों ने छात्रा से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे 3 साल से साहिल नाम का लड़का ब्लैकमेल कर रहा है। जिसको लेकर परिजनों ने तुरंत एक हिंदूवादी नेता से संपर्क किया। पूरा मामला बताया। इसके बाद परिजनों ने थाना छत्ता में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी साहिल, उसकी मां रुखसाना के खिलाफ बलात्कार रंगदारी मांगने, पॉक्सो एक्ट व धोखाधड़ी में मुकदमा किया।

आरोपी साहिल की भाजपा नेताओं के साथ फोटो :

पुलिस जांच में पता चला कि साहिल न्यू आगरा के एक गैराज में कार धोने का काम करता है। साहिल गैराज में आने वाली महंगी गाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाता है। हाथ में आईफोन लेकर अपने आप को अमीर और स्टाइलिश दिखाता था। उसने इंस्टाग्राम पर कई फेक आईडी बना रखी हैं। वहां पर इन फोटो को अपलोड करता था। ऐसे ही उसने छात्रा को अपने जाल में फंसाया था। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी है। वो फोटो डालकर सोशल मीडिया पर अपने को रसूखदार की तरह दिखाता था। जिसको लेकर छात्रा झांसे में आ गई।

पिता बोले- बेटी का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की :

पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया, ”आरोपी और उसकी मां ने बेटी का धर्म परिवर्तन कराने का भी प्रयास किया। उसे अपनी बातों में फंसाया। आरोपी की मां बेटी से मंगाए गए जेवरों को अपने पास रखती थी। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने छात्रा को फंसाने से पहले उसकी बड़ी बहन पर डोरे डाले थे, लेकिन वो उसके जाल में नहीं फंसी थी। बाद में उसने छात्रा को निशाना बनाया।” इस घटना से परिजन और छात्रा स्तब्ध है।

DCP बोले – साहिल ने छात्रा से ऐंठे रुपए से आई फोन खरीदा :

DCP सूरज राय ने बताया कि छात्रा के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने छात्रा से ऐंठे रुपए से आई फोन खरीदा है। साहिल को खुद को रसूखदार और आमिर बताता था।