छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष “चरणदास महंत” के जन्मदिवस पर माचिस मीडिया ग्रूप ने उन्हें बधाई दी, इस अवसर पर उन्होंने माचिस मिडिया को प्रमोट किया और अपनी शुभकामनायें दी।

रायपुर/छत्तीसगढ़ : चरण दास महंत का जन्म 13 दिसंबर 1954 छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के सारागांव में हुआ था। चरण दास महंत संसद में छत्तीसगढ़ का नेतृत्‍व करने वाले एक प्रमुख नेता हैं। 2009 के लोकसभा चुनावों में वे कोरबा संसदीय क्षेत्र से चुनकर आए थे। 15वीं लोकसभा में वे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से चुने गए एक मात्र प्रत्‍याशी थे। मनमोहन सिंह सरकार में वे कृषि एवं खाद्य प्रसंस्‍करण राज्‍य मंत्री भी रहे है। महंत ने अपना पहला चुनाव कोरबा सीट से ही 1998 में जीता था। इसके बाद वे 1999 में भी इसी सीट से जीतकर दिल्‍ली पहुंचे थे। उन्‍होंने एमएससी, एमए, एलएलबी और पीएचडी की उपाधि हासिल की है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष है, उनका जन्म दिवस 13 दिसंबर को आता है।

13 दिसंबर 2022 को मनाया गया जन्म दिवस :

मंगलवार 13 दिसंबर 2022 को शंकर नगर स्थित उनके सरकारी निवास पर उनके जन्म दिवस पर विशाल आयोजन किया गया था , जहाँ पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता, आम जन एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल हुये , जिनके बीच लोकप्रिय नेता चरणदास महंत ने अपना जन्म दिवस केक काटकर मनाया , सभी लोगों ने उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विधानसभा अध्यक्ष ने किया माचिस मिडिया का प्रमोशन : उनके जन्मदिवस पर माचिस मिडिया ग्रूप के विकास मोटवानी , संपादक राकेश डेंगवानी , सहयोगी गण अनेश बजाज , किशोर आहूजा , अमर दौलतानी , चन्दन पंजवानी और समस्त साथीगण ने मिलकर उनके जन्मदिवस पर उन्हें शॉल पहनाकर और बुके देकर अपनी शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर जब उन्हें माचिस मीडिया के बारे बताया गया तो उन्होंने अपने जन्मदिवस पर माचिस मिडिया का प्रमोशन भी किया और उसके उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनायें भी दी।