2.5 साल पहले किया था प्रेम विवाह फिर पति को बताया नामर्द, पीड़ित ने कर ली आत्महत्या, युवक के माता -पिता ने बहू पर लगाये गंभीर आरोप।

कानपुर : चकेरी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है, यहाँ चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक विक्रम केवट (25 वर्ष) ने अपनी पत्नी रिया को मनाने के प्रयास में ससुराल के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना बुधवार दोपहर को हुई, जब विक्रम अपनी पत्नी से मिलने पहुंचा, लेकिन रिया ने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। वहीँ परेशान युवक द्वारा काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो विक्रम ने आखिरी बार फोन किया, लेकिन कॉल उठाई नहीं गई। इसके बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। निराश होकर उसने अपने ऑटो में बैठकर जहर का सेवन कर लिया और फिर घर लौट आया। घर पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार ने उसे तुरंत कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

मृतक की पहचान विक्रम केवट (25) के रूप में हुई है, जो हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के आनंद विहार का रहने वाला था और ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसने युवती से ढाई वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, बाद में युवती ने उसे नामर्द कहकर अपमानित करना शुरू कर दिया।

आखिरी कॉल के बाद उठाया खौफनाक कदम :

परिजनों के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 3 बजे विक्रम ऑटो से पत्नी रिया को मनाने उसके मायके (रामादेवी, देहली पुलिया क्षेत्र) पहुंचा था। पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसने दोपहर 3:40 बजे आखिरी बार फोन किया, लेकिन पत्नी ने कॉल रिसीव नहीं की। कॉल न उठने से आहत विक्रम ने वहीं अपने ऑटो में बैठकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर वह ऑटो से ही घर पहुंचा। परिजन उसे तत्काल कांशीराम अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया, इससे परिवार सदमे में है और कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा है।

ढाई साल पहले की थी मंदिर में शादी :

विक्रम के पिता जय कुमार ने बताया है कि विक्रम और रिया के बीच करीब 8 साल से प्रेम संबंध था। ढाई साल पहले दोनों ने परिवार को बिना बताए मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों दामोदर नगर में किराए के मकान में रहने लगे। पिता का आरोप है कि शादी के बाद बहू ने परिवार से बेटे को दूर कर दिया और मिलने तक नहीं देती थी। उन्होंने बताया कि बहू ने उनका मोबाईल नंबर भी बेटे के फोन में ब्लॉक कर दिया था, जिससे वो अपने बेटे से बात भी नहीं पकर पाते थे, बहू ने बेटे को काफी प्रताड़ित भी किया।

4 महीने से मायके में रह रही थी पत्नी :

परिजनों के अनुसार, घरेलू विवाद के चलते चार महीने पहले रिया मायके चली गई थी। इसके बाद विक्रम लगातार पत्नी को मनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह लौटने को तैयार नहीं थी। पिता ने यह भी आरोप लगाया कि करीब 15 दिन पहले रिया घर आई थी और जेवर व एक लाख रुपये नकद लेकर मायके चली गई, जिसके बाद उसने विक्रम का नंबर भी ब्लॉक कर दिया।

पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास :

इस मामले में पिता का कहना है कि पत्नी से दूरी और मानसिक तनाव के चलते विक्रम 4 से 5 बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था, लेकिन हर बार उसे बचा लिया गया। इस मामले में पति-पत्नी की व्हाट्सऐप चैट भी सामने आई है, जिसमें पत्नी ने पति के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। चैट में पत्नी ने लिखा है कि उसे पति से नफरत हो गई है और वह उसे धोखेबाज बताती है। वहीँ इस मामले में चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।