आसाराम ने जेल से भक्तों को दिया ये ध्वनि संदेश, कहा….।

जोधपुर (राजस्थान) : यौन शोषण के आरोप में सालों से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम कभी-कभी अपने भक्तों को मोबाईल के जरिए संदेश भेजता रहता है। अपने भक्तों को जागृत एवं भक्ति से जोड़ने का प्रयास लगातार करता रहता है। पिछले कुछ समय से आसाराम लगातार बीमार चल रहा था। ऐसे में उसकी बीमारी की खबरों से उसके भक्तों का सब्र भी जवाब देने लगा था। भक्तों में धीरे-धीरे निराशा का भाव आने लगा, ऐसे में एम्स से इलाज के बाद आसाराम सेंट्रल जेल में लौट आया, ताकि भक्तों को लगे की बापू की तबीयत अब ठीक है।

आसाराम ने अपने भक्तों के लिए क्या कहा?

जोधपुर जेल से आसाराम ने अपने भक्तों के लिए करीब साढे तीन मिनट का एक ऑडियो संदेश जारी किया है। आसाराम ने अपने भक्तों से संदेश में कहा कि मेरे पास जो मुसीबत है, वो आपके पास अभी नहीं है और जो खुशी मेरे पास है, वो तुम्हारे पास नहीं है। आसाराम ने कहा कि कुछ भक्तों को यह लगता है कि मैं गया तो नही हूं ऐसी संतुष्टि है सबको, और जाने वाला भी नहीं हूं, तुम्हारा संकल्प भी काम कर रहा है। आसाराम ने अपने भक्तों से कहा कि तुम लोगो के संकल्प की वजह से अभी मैं कही नहीं जाने वाला हूं। संकल्प की वजह से मेरी तबीयत भी ठीक है। आसाराम को लेकर उनके भक्तों में आज भी उनका क्रेज है, उनके भक्तों का कहना है कि आसाराम को राजनैतिक शिकार बनाया गया है, उन्होंने धर्म के लिये काफी सराहनीय कार्य किये है।

एम्स जोधपुर में इलाज के बाद लौटा जेल :

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

आसाराम ने आगे कहा कि यहां जेल में कुछ डॉक्टरों ने कहा कि आपके अंदर की मशीनों में गड़बड़ी है। उसकी जांच यहां नहीं होकर एम्स जोधपुर में हो सकती है। चिकित्सक भले सज्जन हैं तो मैंने भी उनकी बात मान ली, चला गया एम्स, वहां जांच हो गई और इलाज हो गया है, तो वापस जेल आ गया हूं। आसाराम ने कहा कि कितनी भी मुसीबत हो उसके बाद भी आध्यात्मिकता पर ही चलना है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म कभी मत छोड़ना एक अध्यात्म की ताकत ही जो ईश्वर को मिलाती है और आपके संकल्प को पूरा करती है। जेल जाने के पहले उन्होंने अपने सत्संग मंच से कहा था, उन्हें जेल जाने का भी अहसास हो रहा है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y