लव जिहाद : अदनान अंसारी ने नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, अश्लील विडियो बनाकर करने लगा 6 साल ताल बलात्कार।

फतेहपुर : नाम बदलकर धोखा देना और फिर प्रेम जाल में फंसाना ही लव जिहाद कहा जाता है, जिसमें युवती का जीवन बर्बाद हो जाता है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से लव-जिहाद का एक मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने विशाल नाम रखकर हिंदू युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। इतना ही नहीं आरोप है कि इस दौरान युवक ने अश्लील वीडियो भी बनाया। इसके बाद ब्लैकमेल कर आरोपी ने 6 साल तक उसके साथ बलात्कार भी किया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

2019 में रेलवे स्टेशन पर इस तरह हुई मुलाकात :

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बताया कि वर्ष 2019 में वह अपनी मां के साथ रेलवे स्टेशन पर पुणे जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान प्रयागराज के अतरसुईया थाना क्षेत्र के अतरसुईया निवासी अदनान अंसारी से उसकी मुलाकात हुई थी। अदनान रेलवे में आउटसोर्सिंग पर टिकट बुकिंग क्लर्क के पद पर प्रयागराज में तैनात है। अदनान ने भविष्य में मदद के नाम पर युवती से मोबाईल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों के बीच फोन से बातचीत और व्हाट्सएप चैटिंग होने लगी, धीरे – धीरे मामला आगे बढ़ता गया।

वीडियो वायरल का दिखाया डर :

इस दौरान आरोपी अदनान ने स्वयं को हिंदू बताकर अपना नाम विशाल बताया और युवती के साथ शादी की मंशा जाहिर की। इस पर युवती ने विशाल उर्फ अदनान से परिजनों से बात करने को कहा। इसके बाद स्वयं को विशाल बताने वाला अदनान युवती को एक दिन सदर कोतवाली के बाकरगंज स्थित एक होटल में बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं आरोप है कि इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बनाये और किये गये कृत्य को घरवालों से बताने और कहीं शिकायत करने पर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर लगातार 6 वर्षों से युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। जिससे युवती और परिजन सहमे रहे। लम्बे समय तक उन्होंने पीड़ा झेली।

शादी से किया इंकार :

पीड़िता के परिजन जब शादी की बात करने अदनान के पास पहुंचे तो उसने अपनी बहन और एक अन्य युवक रणधीर सिंह से बात कराई। इसके बाद वह शादी से मुकर गया। इससे मानसिक तनाव में जूझ रही पीड़िता ने सदर कोतवाली पुलिस को अपने साथ हुए उत्पीड़न की तहरीर दी। वहीँ फिर इस मामले में एसएचओ तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपी पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर शहर के लोधीगंज पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे पुलिस कस्टडी में जेल भेजा गया है। ऐसे मामलों में पुलिस ने आग्रह किया है, कि बिना किसी की जानकारी पता किये किसी से प्रेम सम्बन्ध अथवा विवाह में में ना फंसे।