इस जिले के प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को तरसना पड़ा एम्बुलेंस के लिए, मां-बच्चे की मौत

कोरबा। जिले से एक दुखद घटना निकलकर सामने आई है। यहां समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है प्रसव पीड़ा होने पर महतारी एक्सप्रेस और 108 को कॉल किया लेकिन एक घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची।

जानकारी के अनुसार मामला विकासखंड कोरबा अंतर्गत श्यांग क्षेत्र के डूमरडीह का है। डूमरडीह निवासी बलिंदर सिंह की 37 वर्षीय पत्नी फूलवती यादव गर्भवती थी और उसका प्रसव नजदीक था। उसे अस्पताल ले जाने के लिए महतारी एक्सप्रेस 102 और 108 पर संपर्क किया, लेकिन 1 घंटे के प्रयास के बाद भी सुविधा उपलब्ध नहीं हुई। इसके बाद परिजनों ने वाहन की व्यवस्था कर महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र बासीन भिजवाया, लेकिन यहां कोई सुधार नहीं होने पर महिला को कोरबा भेजने की व्यवस्था की गई।

इस दौरान पता चला कि गर्भस्थ शिशु का एक पैर बाहर आ गया है, लेकिन महिला जीवित नहीं है। गांव में मितानीन का काम करने वाली विमला ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल ले जाने के दौरान वह साथ में थी और उस पर लगातार नजर बनाए रखी, लेकिन उसकी मौत हो गई।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केसरी ने बताया कि मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। आखिर गर्भवती की मौत कैसे हुई है, इसके लिए जांच के निर्देश दिए गए हैं।