रायपुर/कटनी (म.प्र./छ.ग.) : मध्यप्रदेश के कटनी स्थित माधवनगर के जमीन कारोबारी सुशील मोटवानी को रायपुर की विवाहित महिला रीत बलवानी ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर थोड़ा – थोड़ा करके करोड़ो रूपये ऐंठ लिए, इसके बाद भी कारोबारी को वह ब्लैकमेल करती रही, जिससे परेशान होकर कारोबारी सुशील मोटवानी ने कटनी के माधवनगर थाने में शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी ब्लैकमेलर महिला रीत बलवानी को गिरफ्तार करने रायपुर के श्याम नगर स्थित उसके घर व अन्य ठिकानों पर कटनी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी महिला फरार हो चुकी थी।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश विशाल धगट की एकलपीठ ने हनीट्रैप में फंसा कर रुपए की उगाही करने वाली महिला आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ देने से इंकार कर दिया। एकलपीठ ने कहा कि निचली अदालत आवेदिका को फरार घोषित कर चुकी है। ऐसे मामले में जांच और रिकवरी के लिए आरोपी की हिरासत जरूरी है। सुनवाई के दौरान न्यायालय में आवेदिका उपस्थित थी। सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने प्रिंसिपल रजिस्ट्रार जुडिशियल को आवेदिका को पुलिस के सुपुर्द करने के निर्देश दिए। जिसे माधवनगर कटनी की पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है।
आवेदिका मूलत: रायपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। उसके खिलाफ कटनी के माधवनगर पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि हनी ट्रैप में फंसाने के नाम पर आवेदिका और उसके गिरोह के अन्य लोगों ने साढ़े तीन करोड़ रुपए हड़प लिए। उसने बैंक खातों में राशि जमा करने के दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए। वहीं आवेदिका ने भी शिकायतकर्ता के खिलाफ रायपुर में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई है। उसी को आधार बनाकर उसने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी और खुद हाईकोर्ट में उपस्थित हुई थी। माधवनगर टीआइ मनोज गुप्ता ने बताया कि आरोपी महिला की कोर्ट से दो दिन की रिमांड मिली है, जिससे साक्ष्य और रिकवरी के प्रयास किए जाएंगे।
कारोबारी ने बताया कि रीत बलवानी को वो कटनी से जानता है, शादी के बाद उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, तब सुशील मोटवानी ने उसकी एक दो बार आर्थिक मदद की थी। उसके बाद रीत बलवानी ने सुशील के साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करती रही, फिर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, मैं भी उसकी खूबसूरती से मोहित हो गया था। रीत बलवानी उसके साथ देश विदेश तक घूम चुकी है, इस दौरान वो लाखों की शॉपिंग करती थी, उसके साथ बहुत सारे मेरे फोटो भी लिए गए हैं, जिसकी आड़ में रीत बलवानी ब्लैकमेल करती रही।
कार, भवन, जेवरात लिए, विदेश यात्रा की :
प्रापर्टी डीलर सुशील मोटवानी के अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष अपने पक्षकार की तरफ से ब्लेकमेलिंग का चिट्ठा पेश करते हुये बताया कि आरोपी महिला ने 1 करोड 80 लाख के बैंक टांजेक्शन, 70 लाख का रायपुर में मकान, 19 लाख की कार, 40 लाख की एफडी, 45 लाख का सोना, बैंकाक दुबई हवाई यात्राएं, इंडिया में एक सैकड़ा हवाई यात्राएं ब्लैकमेल कर की। इसके बाद भी उसकी मांग कम नहीं हुई और रायपुर में रेप का का मामला दर्ज करा दिया।
यह है मामला :
कटनी माधवनगर के प्रापर्टी डीलर सुशील मोटवानी का आरोप था कि रायपुर की महिला ने उसे जाल में फंसाया और फिर धमकी देकर आर्थिक शोषण करने लगी। उसी भर ने नहीं बल्कि उसके गिरोह के अन्य लोगों ने भी उसे ब्लैकमेल कर साढ़े तीन करोड़ रुपए से अधिक हड़प लिए। प्रापर्टी डीलर की शिकायत पर महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मामला जनवरी 2023 में दर्ज किया गया था। तब से महिला फरार थी। सुशील मोटवानी ने बताया रीत बलवानी के साथ ब्लैकमेलिंग के इस काम में और लोग भी शामिल हैं, ये लोग सम्पन्न लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करते हैं, मुझसे इतना सबकुछ लेने के बाद भी मेरा पीछा नही छोड़ रहे थे, और उनकी डिमांड खत्म ही नही हो रही थी, जिससे तंग आकर अंततः मोटवानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।