रायपुर : पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी होकर पंजाब आती है और वहीँ से पूरे देश में सप्लाई की जाती है, राजधानी रायपुर भी इसका काफी बड़ा बाज़ार बन चूका है, खबर के मुताबिक कबीर नगर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ चार आरोपियों सेवा सिंह, उमेश यदु, हरप्रीत सिंह एवं शुभम मिलन को हीरापुर से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हीरापुर कबीर नगर के रहने वाले हैं। उनसे 15 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। हेरोइन की आपूर्ति पंजाब से हो रही है। इससे पहले भी पकड़े गए आरोपियों का कनेक्शन पंजाब से रहा है। पंजाब से माल आने की खबर है।
शनिवार को एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि हीरापुर स्थित यदुवंशी चौक के पास कुछ व्यक्ति हेरोइन बेचने के फिराक में घूम रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गई टीम ने मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। उन्हें पकड़कर पुलिस थाने ले आई।
पांच किलो गांजा के साथ दो पकड़े गए :
दूसरी तरफ कबीर नगर थाना क्षेत्र में पांच किलो गांजा के साथ दो आरोपी विजय सिन्हा और गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हीरापुर कबीर नगर रायपुर के रहने वाले हैं। उन पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। राजधानी में गांजे की गिरफ्त में कई युवा नशेड़ी बन चुके है वो लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
शनिवार को नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि हीरापुर स्थित वीर सावरकर नगर में दो व्यक्ति गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे हैं। इस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व कबीर नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पतासाजी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास रखे थैले में गांजा मिला।