सत्ता बदलते ही जनता के पैसे का नुकसान, तोड़ा जायेगा बूढ़ातालाब का गार्डन, करोड़ों रुपए के खर्च पर चलेगा बुलडोजर।

रायपुर : सत्ता बदलते ही जनता के पैसे का दुरुपयोग होना शुरु हो गया है, पहले कांग्रेस ने करोड़ोंकी लागत से बना स्काई सड़ा दिया गया और अब नई सत्ता द्वारा बूढ़ातालाब का गार्डन जमींदोज करने की तैयारी है, स्मार्ट सिटी कंपनी से करोड़ों रुपए की लागत से बूढ़ातालाब के जिस गार्डन का निर्माण कराया गया था, उस पर अब बुलडोजर चलने वाला है। इसके साथ ही पहले की तरह दुर्गा मंदिर से दानी गर्ल्स स्कूल के नीचे नेहरू नगर तक सड़क आवाजाही के लिए खुल जायेगी। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्टर और स्मार्ट सिटी के अफसरों के साथ शनिवार को मौके का जायजा लिया और 15 दिनों के अंदर तोड़फोड़ करके आवाजाही के लिए सड़क खुलवाने के निर्देश दिए है।

ऐतिहासिक बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण के पहले फेस में करीब 19 करोड़ रुपए खर्च किया गया था, जिसमें सप्रे शाला ग्राउंड से लेकर तालाब तक गार्डन का निर्माण किया गया था। साथ ही चांदनी चौक के करीब बस्ती के लोगों द्वारा गंदगी फैलाने से रोकने के लिए बाउंड्रीवाल और बड़ा गेट लगाकर परिक्रमा पथ को बंद कराने सहित तालाब में लाइटिंग, बोट चलाने जैसे काम कराए गए थे, यह स्थान लोगों को सन्डे बिताने के लिये विकसित किया गया था’। दानी गर्ल्स स्कूल के पीछे सड़क को बंद कराकर जिस समय गार्डन का निर्माण शुरू हुआ था, उस दौरान भी भाजपा पार्षदों ने काफी विरोध किया था। क्योंकि, लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

मामला हाईकोर्ट तक गया था :

बूढ़ातालाब की इस सड़क बंद करा देने के मुददे को लेकर कुछ लोग हाईकोर्ट तक में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने रास्ते बनाने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। जिसका कोई समाधान नहीं निकल पाया था।

छोटे वाहनों की होगी आवाजाही :

इधर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सड़क खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि इस रास्ते से केवल साइकिल, बाइक, कार और छोटा हाथी जैसे छोटे वाहनों की आवाजाही होगी। उनके साथ मौजूद भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि सड़क खोल देने से हजारों छात्राओं के साथ ही शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

शहर के लोगों को बूढ़ातालाब के पास अच्छा माहौल मुहैया कराने का कार्य कराया गया। इस पर करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं। नेहरूनगर तरफ से तालाब और सड़क पर गंदगी फैली रहती थी, जिस पर रोक लगी है। भाजपा पार्षद हाईकोर्ट गए थे, परंतु रोक लगाने का आदेश नहीं हुआ। बल्कि किसी दूसरे तरफ से रास्ता बनाने का आदेश था।
– एजाज ढेबर, महापौर

पहले बिना सोचे समझे विकास कार्य करवा दिये जाते है, और फिर जनता के पैसे का दुरुपयोग अपना अहम साधने के लिये किया जाता है, पहले जबरन बनाये स्काई वाक को जनता के गले की हड्डी बनाकर सड़ाया गया और बने हुये निर्माण को बर्बाद किया जा रहा है, यह जनता के पैसे का दुरुपयोग है, कोई नेता अपने घर से पैसे लेकर नहीं आता। : ओमेश बिसेन (गौसेवक)