रामलीला का भव्य आयोजन चकरभाटा में, प्रयागराज के कलाकार दे रहे है प्रस्तुति।

विजय दुसेजा/बिलासपुर : रामायण एक महाग्रंथ है, भगवान राम के जीवन की पुर्ण कथा। भगवान राम द्वारा किए गए कार्यो और उनके धर्मका पालन करने की गाथा जो युगो से प्रचलित है। अगर कोई इस कथा के ज्ञान को अपने जीवन मे उतार ले तो वो भगवान को पा सकता है। इसी का मंचन लोक स्तर कलाकार करते है और भक्तजन आनंद लेते है। भव्य रामायण रामलीला का आयोजन चकरभाटा दुर्गा पंडाल वार्ड क्रमांक 8 बोदरी बिलासपुर में आयोजित किया गया है, 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक समय रात्रि 7:00 से 10:30 तक श्री रामायण लीला मंडल प्रयागराज के आए कलाकारों के द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी का पवित्र अभिनय स्वरूप रामलीला में दिखाया जा रहा है। पहला दिन राम जन्म दशरथ दरबार से लेकर आखिरी दिन रावण वध, राम राज्य अभिषेक दिखाया जाएगा, यह रामलीला नि:शुल्क है, सारे कलाकार प्रयागराज से आए हैं, अपने अभिनय से सारे पात्रों को जीवित रूप में प्रस्तुत करके शानदार रामलीला का प्रदर्शन कर रहे हैं बड़ी संख्या में भक्तजन आस-पास के गांव से भी लोग रामलीला देखने पहुंच रहे हैं रामलीला का आनंद ले रहे हैं।