रायपुर : राजधानी में गल-गली बिक रहे गांजे ने नाबालिग युवाओं का जीवन ख़राब कर दिया है, 10-10 रूपये में गांजा लेकर युवा नशे की गिरफ्त में है और लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे है ये नाबालिग। नशे पर लगाम कसने के लिये पुलिस लगातार प्रयासरत है, जगह – जगह से नशे के सामान लगातार पकड़ में आ रहे है। राजधानी पुलिस ने अब एंबुलेंस से गांजा तस्करी करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एंबुलेंस से कुल 360 किलो गांजा जब्त किया है, जिसे 70 से ज्यादा अलग-अलग पैकेटों में रखा गया था। आरोपी सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रहने वाला है और गांजा को ओडिशा से लेकर आ रहा था।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आमानाका थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निग के पास एक एंबुलेंस में गांजा रखा हुआ है। एंबुलेंस में चार व्यक्ति हैं, जो ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके चालक को पकड़ा। पुलिस को आते देख तीन अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली तो अलग-अलग पैकेट में 360 किलो से ज्यादा गांजा मिला। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले का निवासी सूरज खूंटे पिता कृष्णलाल खुंटे बताया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।