नई दिल्ली : उत्तरी जिला पुलिस के वजीराबाद थाना क्षेत्र में आरोपी युवती ने एक युवक को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी दो दिन बाद मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वह 75 फीसदी जल चुका था। युवक ने मौत से पहले बयान दिया था कि युवती ने फोन कर मिलने बुलाया था। उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। उत्तरी जिला पुलिस अंतर्गत वजीराबाद थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। तीन जनवरी को संदिग्ध हालत में आग लगने से एक युवक झुलस गया, दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। मौत से पहले दिए गए अपने बयान में युवक ने कॉलोनी की एक युवती पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था।
पता चला है कि युवती से युवक एकतरफा प्यार करता था, जिससे युवती लगातार परेशान चल रही थी। इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारी का कहना है कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की गई है। मृतक के कपड़े, मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज सहित सबूत जमा किए गए हैं। शुरुआती जांच में लड़के के बयान में कुछ विरोधाभास सामने आया है। पुलिस इस मामले में अन्य कई पहलूओं से भी जांच कर रही है। यह भी जानकारी मिली है कि युवक रिश्ते में लड़की का ममेरा भाई था। वह लड़की को लगातार परेशान करता था, जिससे लड़की काफी परेशान रहती थी।
75 फीसदी तक जल गया था युवक :
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज मीणा ने बताया कि घटना तीन जनवरी की शाम 3:55 बजे वजीराबाद में एक युवक की आग से जलने की पीसीआर कॉल की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि आग से झुलसे युवक को पहले ही अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अस्पताल जाने पर पता चला कि युवक 75 फीसदी तक झुलस चुका है। जिसको लेकर पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की और युवक का बयान लिया।
घर पर अकेली होने पर युवती ने बुलाया :
पीड़ित युवक की पहचान वजीराबाद के रहने वाला 23 वर्षीय नुमान अब्दुल्ला के रूप में हुई है, जो एक ई-कामर्स कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। पुलिस ने अस्पताल पहुंच नुमान का बयान दर्ज किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। इसमें नुमान ने 22 वर्षीय युवती के खिलाफ आरोप लगाया कि उसने अपने घर पर आने के लिए कहा। घर पहुंचने पर युवती ने उसके ऊपर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिसके बाद आग लगा दी। पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इलाज के दौरान पांच जनवरी को घायल ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
युवती के रिश्ते लगने से परेशान था युवक :
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती के रिश्ते की बात तय हो गई थी, जिससे युवक परेशान चल रहा था। इससे पहले भी इसने अपने हाथ की नस काट ली थी। हालांकि पुलिस इस संदर्भ में भी जांच कर रही है कि मृतक युवक ने युवती को फंसाने के लिए झूठा बयान तो नहीं दिया है, यह घटना जैसी बताई जा रही है वैसी है या नही? इस पर पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन जनवरी की शाम किसी के चिल्लाने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो एक युवक आग से लिपटा चिल्ला रहा था। आसपास के लोगों ने तुरंत युवक के ऊपर कपड़े डालकर आग को बुझाने की कोशिश की। उससे पहले युवक काफी जल चुका था। इस मामले में पुलिस अनेक पहलूओं से जांच कर रही है। अब अंततः युवक की मौत हो चूकी है और मामले में पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।