रायपुर। राजधानी रायपुर में आबकरी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर शराब बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से शराब बनाने वाले सामान और भारी मात्रा में कच्ची और तैयार शराब भी जब्त किया गया है।
आबकारी आयुक्त निरंजन दास और प्रबंध संचालक ए.पी. त्रिपाठी के निर्देश और कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर भूरे तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में आबकारी टीम की ओर से अन्य प्रान्त की मदिरा की अफरा तफरी की सूचना पर 10 दिसंबर की शाम थाना खरोरा स्थित ग्राम नकटी कुम्हारी में कामता कोसले के खेत के मकान में छापा मारा गया।
मकान की तलाशी लेने पर 60 लीटर ओपी, 285 नग पाव देशी मदिरा मशाला कुल 51.3 लीटर, 900 नग खाली शीशी, लगभग 1000 नग होलोग्राम, लगभग 700 नग देशी मदिरा मशाला का लेबल, 10 नग गोंद, 4 नग सूजा, 1-1 नग पेचिस, चढ़ी, छन्नी को जब्त किया गया। इस मामले में आरोपी कामता कोसले को आबकारी अधिनियम 34 (1) क ,च ,ज 34(2), 59(क), 36 के तहत गिरफ्तार किया गया।