इस जिले में राज्य गीत का सम्मान करना छोड़ काजू-बादाम चबाते दिखे रेलवे अफसर…

बिलासपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के दौरान बिलासपुर रेलवे के अफसरों ने आज राज्य गीत का बड़ा अपमान किया। मंच पर राज्यगीत “अरपा पैरी के धार” के दौरान बिलासपुर डिविजन और जोन के अफसर सोफे पर बैठे बतियाते रहे। यही नहीं प्लेट से काजू, बादाम भी खाते रहे। जबकि, राज्य गीत छत्तीसगढ़ का सम्मान है, इसके गायन के समय सभी खड़े होते हैं।

राज्यपाल, मुख्यमंत्री तक राज्य गीत के समय खड़े होते हैं। ठीक है, रेलवे भारत सरकार के अंतर्गत आता है। मगर ये थोड़े है कि राज्य गीत का वे अनादर करें। आज कार्यक्रम में एजीएम विजय प्रताप सिंह, बिलासपुर डीआरएम प्रवीण पांडेय समेत रेलवे अफसर के आला अफसर मौजूद थे। संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत से हुआ. राज्य गीत के दरम्यान खड़े होने की बजाय रेलवे अधिकारी काजू, बादाम खाते नजर आये।