रायगढ़। जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम टारपाली में अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर में धावा बोलकर नकदी 4 लाख सहित सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। बताया जाता है कि घटना के वक्त पीड़ित किसान अपने परिवार के साथ सो रहा था। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच मेें लिया है।
बता दें कि ग्राम टारपाली निवासी आनंद राम देवांगन 60 वर्ष ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 10 दिसंबर की रात्रि खाना खाकर वह और उसके परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गये। 11 दिसंबर की सुबह 6 बजे उसकी पत्नी जमुना देवांगन सोकर उठी तो उसके होश उड़़ गये। घर में रखे आलमारी का ताला खुला हुआ है और लाकर भी टुटा हुआ था।
जिसके बाद उसने घर के सभी लोगों को घर में चोरी होने की जानकारी दी। घर वालों ने आलमारी को देखा तो अंदर लॉकर उपर रखे टीन के पेटी में जिसमें नगदी 4 लाख रूपये एवं सोने चांदी के जेवर एवं कुछ कीमती दस्तावेज जिसमें टैक्टर का कागजात एवं जमीन का पट्टा था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा घर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि घर के आस पास तलाश करने पर घर के द्वितिय तल के सीढी के प्लेटफार्म पर उक्त पेटी पडी मिली जिसमे दस्तावेजों को छोडकर सभी कीमती सामान एवं नगद 4 लाख रूपये गायब थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।