बिलासपुर। बिलासपुर में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। बुधवार को यहां दिनदहाड़े सड़क के बीच में संजू त्रिपाठी की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं शहार में एक नाबालिग बच्चे पर ब्लेड से आरोपियों ने हमला कर दिया है।

मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है। बच्चा खुद खून से लथपथ थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्चे ने बताया कि, मोहल्ले के ही युवकों ने उस पर ब्लेड से हमला किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।