बंद कमरे में 2 महिलाओं के साथ पकड़ा गया पति, सास ने पकड़ा रंगेहाथ और फिर बेटी को भी बुला लिया।

भागलपुर (बिहार) : प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक अपार्टमेंट के एक घर में दो महिलाओं के साथ बैठा हुआ था, और फिर उसकी सास यहाँ तक पहुँच गई। मामला है कि पुलिस केस में एक युवक फरार चल रहा था। उस पर पत्नी को जहर देकर मार डालने की कोशिश का आरोप लगा था। ऐसे में जब उस युवक की सास ने उसे एक घर के बाहर देखा तो उसने फौरन अपनी बेटी को बताया। बेटी भी तुरंत वहां पहुंची और काफी देर तक उन्होंने उस फ्लैट का दरवाजा खटखटाया लेकिन वो युवक बाहर नहीं आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस भी वहां पहुँच गई.

2018 में हुई थी पहली शादी :

यह पूरा मामला भागलपुर का हैं, यहां संजय बिंद नामक युवक की शादी 2018 में सुलतानगंज थाना के सिमरिया निवासी माला देवी से हुई थी। दोनों को तीन बच्चे भी हुए लेकिन पत्नी माला देवी का आरोप है संजय ने जहर देकर मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन सही वक्त पर इलाज होने पर वह बच गई। उसके बाद 2019 में पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया। कोर्ट ने उसके बाद युवक की गिरफ्तारी का आदेश दिया, लेकिन संजय बिंद सुल्तानगंज से भागकर भागलपुर आ गया। यहां वो किसी महिला के इश्क में पड़ गया और उसके साथ ही रहने लगा। उस महिला के साथ वो रंगरलियाँ मनाने लगा।

सास ने दामाद को पकड़ा :

मामले में मंगलवार को संजय बिंद की सास इलाज कराने भागलपुर आई हुई थी। उसने अस्पताल के बाहर संजय को देखा तो उसका पीछे किया। वो एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जा घुसा और दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद सास ने फोन कर अपनी बेटी और संजय की पत्नी माला को भी वहां बुला लिया। 3 घंटे तक वो लोग दरवाजा पीटते रहे, लेकिन संजय ने दरवाजा नहीं खोला। तीन घंटे तक वहां हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ, आस पास के लोग भी इकठ्ठा हो गये। पत्नी दरवाजा खोलने को लेकर चिल्लाती रही, पीटती रही, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। युवक अन्दर ही रहा, फिर थक हारकर महिला द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे दरवाजा खोला तो संजय बिंद पंलग के नीचे छिपा हुआ मिला। फ्लैट में दो महिलाएं भी थी जिसमें से एक महिला मौका देखकर भाग निकली। दूसरी गर्भवती महिला को उसकी पत्नी के घर वालों ने पकड़ लिया। पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया है।

सास सुलोचना देवी का कहना है कि संजय बिंद ने दूसरी शादी कर ली है, उसकी दूसरी पत्नी भी गर्भवती है। पहली पत्नी से जो तीन बच्चे हैं, उसका पालन पोषण ननिहाल के वाले ही करते हैं। बेटी को जहर देकर जान से मारने के मामले में उस पर केस भी दर्ज है।