आडवाणी जी पाकिस्तानी हैं, भारत आकर बस गए है : राबड़ी देवी।

पटना (बिहार) : आरोप – प्रत्यारोप के बीच कुछ बयान आहत करने वाले भी होते है, ऐसे ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नेताओं में खूब बयानबाजी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता चुनावी रैलियों में बार-बार पाकिस्तान का ज़िक्र कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर जब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी से सवाल किया तो उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। इसी दौरान राबड़ी देवी ने लालकृष्ण आडवाणी को पाकिस्तानी तक कह दिया।

आडवाणी जी पाकिस्तानी हैं : राबड़ी देवी

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (मोदी) अब जाने वाले हैं। वो पाकिस्तान-पाकिस्तान करते रहते हैं, आडवाणी जी पाकिस्तानी हैं, भारत आकर बस गए है। देश में I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।’ राबड़ी देवी ने कहा कि पूरे देश में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। बिहार में हवा देख रहे हैं। यही हवा देखकर बीजेपी-आरएसएस और जेडीयू वाले पगला गए हैं। ये बयान राबड़ी देवी ने न्यूज एजेंसी को दिया।

लालकृष्ण आडवाणी को पाकिस्तानी कहने की राबड़ी ने वजह भी बताई :

राबड़ी देवी ने कहा कि देश में भारत गठबंधन सरकार नाम से नई सरकार बनेगी। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को पाकिस्तानी कहने का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने खुद कहा था कि वे पाकिस्तान से भारत आए हैं। वहीं राबड़ी देवी ने पीएम मोदी के मुजरा वाले बयान पर उसी अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री क्या करते हैं? क्या वे तबला बजाते हैं? ऐसे ही कड़े कटाक्ष राबड़ी देवी ने किये है।

लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान का जिक्र :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। वे अपने भाषणों में विपक्ष पर पाकिस्तान की परमाणु क्षमता का जिक्र कर लोगों में डर फैलाने का आरोप लगाते हैं। वहीं, आतंकवाद पर चर्चा के दौरान भाजपा के शीर्ष नेता पाकिस्तान का नाम लेकर विपक्ष को घेरते हैं। वहीँ राबड़ी देवी ने अपने बयान में सभी को पागल बताया।

हालही में मीसा ने भी साधा था पीएम पर निशाना :

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया था जिसमें उन्होंने लालटेन को लेकर आरजेडी पर कटाक्ष किया था। मीसा भारती ने कहा कि एनडीए की सरकार ने लालटेन युग में पहुंचाया, हमारी सरकार बनी 200 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी।

उन्होंने कहा था कि गांवों में जाइए तो महिलाएं और जितने लोग हैं, वो कह रही हैं कि निजीकरण करने के चलते बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है। वहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम 200 यूनिट बिजली फ्री देने जा रहे हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन मनेर का लड्डू खाएगा और कौन हवा खाएगा।वहीं मीसा भारती ने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। 10 साल से जनता को झांसा दिया जा रहा है। न महंगाई दूर हुई और न बेरोजगारी दूर हुई। ऐसे बयानों का पलटवार जारी है।