छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की अगली मीटिंग में निजी भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ाव, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है. मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही साथ निजी भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देगी योजना।

बता दें कि काष्ठ आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा, आय और रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान दिया जायेगा। निजी भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने वाली इस योजना की घोषणा उन्होंने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस 17 दिसंबर 2022 को की थी।

इस योजना का उद्देश्य निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देकर काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना और आय व रोजगार के अवसर को बढ़ाना है. इस योजना के लिए सीएम बघेल ने 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की है।