रायपुर। मौसम ने तेजी से करवट बदल ली है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शीतलहर शुरू हो चुकी है। लेह-लद्दाख, श्रीनगर, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके बिना बर्फबारी के ही जम गए। लद्दाख और श्रीनगर में तो झरने, झील, नदी और नालों तक में बर्फ जमने लगी है। यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत में घना कोहरा हो रहा है l
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कोहरे की छाया रहेगी। धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो जाएगी। इन राज्यों के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है। तापमान भी दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक घट जाएगा।