इस जिले में सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम लाहोद में किया 46 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

कसडोल। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कसडोल विधानसभा के बलौदाबाज़ार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लाहोद में भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जनता से संवाद की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम लाहोद में 52 करोड़ 41 लाख रुपए लागत के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 39 करोड़ 31 लाख रुपए लागत के 21 कार्यों का लोकार्पण और 13 करोड़ रुपए से अधिक के 25 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।

वहीं ग्राम लाहोद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अघनू कोसले के घर के सामने स्थित जैत-खंब पर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।