बॉलीवुड : बॉलीवुड जगत से एक बेहद दुख की खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या सेठ ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की। जो कि बेटी मिहिका के प्रेयर मीट की है। इस पोस्ट से पता चलता है कि मिहिका ने 5 अगस्त 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मिहिका को बुखार आया और दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया। कम उम्र में मिहिका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दुखद खबर की जानकारी खुद मिहिका की मां ने दी। करीबी सूत्रों के मुताबिक, मिहिका की मौत अचानक हुई। 5 अगस्त को उन्हें बुखार आया और दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया। परिवार अभी भी उनके निधन से सदमे में है। उन्होंने 8 अगस्त को प्रार्थना सभा रखी है।
29 जुलाई को बेटी के साथ शेयर की थी पोस्ट :
दिव्या अपनी बेटी मिहिका के बहुत करीब थीं। उन्होंने 29 जुलाई को एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह बेटी मिहिका व मां सुष्मा सेठ के साथ हैं। तीनों एक साथ काफी खुश लग रहे हैं। फोटो के कैप्शन में दिव्या ने लिखा था कि डीएनए ही बस सच्चाई है। इसके अलावा हर चीज में मेहनत है। मदरशिप को थैंक्यू।
फैंस ने दी सांत्वना :
मिहिका की मौत की खबर लगने के बाद फैंस ने परिवार को सांत्वना दी है। फैंस ने कहा कि आपके साथ इस दुख की घड़ी में हैं। यह काफी पीड़ादायक है कि एक मां का साथ उसकी 24 साल की बेटी ने छोड़ दिया। आपको बता दें कि दिव्या ने इस साल आर्टिकल 70 में काम किया था।