नई दिल्ली : 13 टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में गुम हो चुकी बीएसएनएल मोबाईल जिओ की मुफ्त की आंधी में भी टिकी रही और गर्दिशों में चली गई, लेकिन सरकारी सेवा होने के कारण अब तक जारी है। सस्ते रिचार्ज प्लान्स के मामले में बीएसएनएल अभी नंबर एक के पायदान पर है, वर्तमान में किसी भी कंपनी का रिचार्ज 190/ रूपये से कम नहीं है। बीएसएनएल का सिम देशभर में लगभग 9 करोड़ लोग प्रयोग करते हैं। BSNL ने अपने किफायती रिचार्ज प्लान्स से करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है। जब से जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने प्लान्स महंगे किए हैं तब से BSNL की तरफ से मोबाइल प्रयोगकर्ताओं की तेजी से रूचि बढ़ी है। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी ने लिस्ट में कई सारे किफायती प्लान्स शामिल करके रखे हैं।
BSNL ने अपने पोर्टफोलियों में कई सारे सस्ते और महंगे हर तरह के रिचार्ज प्लान्स को ऐड किया ताकी सभी तरह के प्रयोगकर्ताओं की जरूरतें पूरी हो सकें। BSNL की लिस्ट में ग्राहकों के लिए 107 रुपये का शानदार प्लान भी मौजूद है। कम बजट में आने वाला यह प्लान ग्राहकों को शानदार लाभ देता है। आइए आपको इस रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।
BSNL की लिस्ट का धांसू प्लान :
BSNL का यह 107 रुपये का प्लान उन प्रयोगकर्ताओं के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक है जिन्हें इंटरनेट डेटा की अधिक जरूरत नहीं पड़ती। इसके फायदे की बात करें तो सबसे पहले लंबी वैलडिटी इसके साथ आती है। जहाँ अधिकांश कंपनियां कम कीमत वाले प्लान में 20 दिन, 24 दिन या फिर 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती हैं वहीं BSNL अपने यूजर्स को 107 रुपये में 35 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है।
सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
इस रिचार्ज प्लान में आपको कंपनी फ्री कॉलिंग की जगह कॉलिंग मिनट्स की सुविधा देती है। इसमें यूजर्स को 35 दिनों के लिए 200 कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं। इन कॉलिंग मिनट्स का इस्तेमाल आप किसी भी नेटवर्क में कॉलिंग के लिए कर सकते हैं। जैसा की हमने पहले ही बताया कि बीएसएनएल का यह सस्ता रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए नहीं है जिन्हें डेटा अधिक चाहिए। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को सिर्फ 3GB डेटा ही देती है। यानी आपको इसी डेटा से पूरे 35 दिन काम चलाना होगा। वहीँ दो माह असीमित कालिंग,रोज एसएमएस की सुविधा और डाटा के साथ 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है 797 रूपये का रिचार्ज, इसमें दो माह के बाद अब मात्र 10/- के रिचार्ज में भी आप कालिंग सुविधा जारी रख सकते है।