शेख हसीना को जरुरी चीजों की शॉपिंग करने के लिये कम पड़ गये रूपये, बार एसोसिएशन ने कहा, शेख हसीना और उनकी बहन वापस भेजे भारत।

गाजियाबाद (उ.प्र.) : बांग्लादेश की निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों भारत में शरण लिए हुए हैं। बांग्लादेश में भारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और अपनी जान बचाने के लिए भारत आना पड़ा। ऐसे में भारत ने अपना पड़ोसी धर्म निभाते हुए न सिर्फ हसीना को शरण दी। बल्कि उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में मौजूद सेफ हाउस में ठहराया है। जानकारी के अनुसार, अपने देश से निकलते समय हसीना अपने साथ ज्‍यादा सामान नहीं ला सकीं, लेकिन वह कुछ सूटकेस और बैग अपने साथ लेकर आई हैं। बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार उन्‍होंने एयरबेस पर बने शॉपिंग कॉम्‍पलेक्‍स से कपड़े खरीदे। उन्‍होंने अपने और बहन रिहाना के लिए करीब 30 हजार रूपये के कपड़े खरीदे हैं। बताया जा रहा है कि उन्‍होंने इसका भुगतान भारतीय मुद्रा में किया है। कुछ पैसे कम पड़े तो बांग्‍लादेशी करेंसी भी दुकानदार को दिए।

शेख हसीना की दूसरी रात सेफ हाउस में कटी। सूत्रों की मानें तो जल्द ही शेख हसीना के मूवमेंट का प्लान बन सकता है, जिसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है। हिंडन एयर बेस के बाहर सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है, लेकिन अंदर सेफ हाउस के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। सेफ हाउस तक किसी आम इंसान का पहुंचना बिल्कुल नामुमकिन है। साथ ही सेफ हाउस का रास्ता हिंडन एयरबेस के मुख्य द्वार से किसी भूलभुलैया से कम नहीं है। कई किलोमीटर में पहले इंडियन एयर बेस में सेफ हाउस तक कैसे पहुंच जाए यह वहां के कर्मचारी ही जानते हैं, यहाँ सुरक्षा व्यवस्थाचाकचौबंद है।

अपनी बहन रिहाना के साथ मौजूद हैं शेख हसीना :

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

शेख हसीना बांग्लादेश के वायुसेना के विमान से अपनी बहन रिहाना के साथ सोमवार शाम गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरी थीं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए वायु सेना के गरुड़ कमांडो को लगाया गया है। इसके साथ-साथ हिंडन एयर बेस के मुख्य द्वार से लेकर अंदर सभी जगह पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। किसी को भी सेफ हाउस तक जाने की इजाजत नहीं है। आगे की क्या स्थिति होगी, यह पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि शेख हसीना अपनी बहन के साथ हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में ही कुछ दिन बिता सकती हैं। वहीँ आगे क्या होगा इसको लेकर कुछ भी तय नहीं हो पाया है, वहीँ भारत द्वारा शेख हसीना को शरण देने पर बांग्लादेश से रिश्तों में तल्खी आने की सम्भावना है, वहीँ वर्तमान में वहां हिन्दुओं पर अत्याचार होने की खबर भी लगातार आ रही है।

बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा, शेख हसीना और उनकी बहन को गिरफ्तार कर बांग्लादेश भेजे भारत :

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, एम महबूब उद्दीन खकोन ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है, उन्होंने भारत सरकार से कहा है कि शेख हसीना को बांग्लादेश में वापस भेज दिया जाये। ढाका ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी। SCBA ऑडिटोरियम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, खोकोन ने कहा कि हम भारत के लोगों के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखना चाहते हैं। कृपया शेख हसीना और शेख रेहना को गिरफ्तार कर उन्हें बांग्लादेश वापस भेज दे। उन्होंने हसीना पर बांग्लादेश में कई मौतों का जिम्मेदार बताया। अब सवाल ये उठता है कि क्या भारत शेख हसीना को वापस भेजेगा? नहीं भेजने पर क्या होगा? वहीँ बांग्लादेश के हिन्दू नागरिकों का क्या हाल होगा?