बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में बंग समाज आया आगे, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग।

जगदलपुर : बांग्लादेशी में मचे बवाल के बाद हिन्दुओं के साथ अत्याचारों की सीमा पार हो रही है, जिसको लेकर विविध संगठन और संत महात्मा आगे आ रहे है, इसी कड़ी में अब हिन्दुओं के समर्थन में बंग समाज आगे आया है, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में विरोध की आड़ में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। जिसको लेकर जगदलपुर से बंग समुदाय भी सामने आ गया है और वहां हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचारों की निंदा की है। 5 अगस्त से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ के साथ मारपीट कर उनके घरो में की गई आगजनी को लेकर आलोचना की है। जगदलपुर के सभी बंग समुदाय से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। हिन्दुओं के साथ लगातार मारपीट और वीभत्स घटनाओं को लेकर भारतीय हिन्दू समाज काफी आक्रोशित है।

बंग समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि, बांग्लादेश के दंगो में सिर्फ हिन्दुओं को ही टारगेट किया जा रहा है। इसके लिए बंग समाज ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दंगो को रोकने की मांग की है। साथ ही बस्तर सांसद को भी पत्र भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि, अल्पसंख्यक हिन्दुओं को उग्रवादियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कि, उचित नही है। हिन्दुओं पर हमला करने वालो ऐसे उग्रवादियों पर कार्यवाही करने की मांग भी की है। सरकार इसको लेकर आवश्यक समाधान निकाले, यह असहनीय पीड़ा है।

बंग समुदाय ने वहां हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचारों की निंदा की है।

प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ उत्पन्न हुआ विद्रोह :

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ विद्रोह उत्पन्न हो गया है, जिसके बाद शेख हसीना ने खुद भारत में शरण ले राखी है। वहां लोग सरकार के विरोध में उतर गए और वहां मौजूद अल्पसंख्यक हिंदुओ पर हमला शुरू कर दिया था। जिससे कई हिन्दुओ को प्रताड़ित भी होना पड़ा है। इसी विरोध को लेकर बंग समाज ने भी कड़ा विरोध करते हुए उन्हें सुरक्षा देने की मांग की है।