ढाका (बांग्लादेश) : शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर जाने के बाद लगातार हिन्दुओं पर वीभत्स हमले के खिलाफ अब स्थानीय हिन्दू सड़क पर उतर गये है। उनकी सड़कों पर जय श्रीराम के नारे लगने की तस्वीरें आईं, तो पहले किसी को यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन ये सच है, क्योंकि बात जब जान पर बन आए तो एकजुट होकर खड़े होने के अलावा कोई दूसरा चारा भी तो नहीं होता। बांग्लादेश एक तरफ हिंदुओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है। यहाँ अब सभी हिन्दू सड़कों पर उतर गये है। प्रदर्शन के दौरान हजारों हिंदुओं ने जय श्री राम और हरे कृष्ण-हरे राम के जयकारे लगाए। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भड़की हिंसा और नई सरकार बनने के बाद यहां पहली बार हिंदुओं की आवाज़ सुनाई दी है, बड़ी मुश्किल से हिन्दू अब सड़क पर उतरे है।
जिसके राम सहाय, उसे कौन डराए… :
अपनी जान पर बन आने के कुछ दिन बाद हिंदू समाज ने एकजुटता दिखाई है और अपनी कौम को बचाए रखने का हौसला दिखाते हुए जय श्री राम का जयकारा बुलंद किया है। हिंदू भगवानों की मूर्तियों को तोड़ने, मंदिरों पर हमले और हिंदू बस्तियों में आगजनी की तस्वीरों को देखकर जो कट्टरपंथी और चरमपंथी जमाती खुश हो रहे होंगे, उन्हें तो इस तरह हिंदुओं का एकजुट होकर सड़कों पर उतरना रास नहीं आया होगा। खालिदा जिया की बीएनपी पार्टी वालों को भी हिंदुओं के इस फैसले से गुस्सा आया होगा। इसी प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने बताया कि अगर ठान लिया तो ठान लिया, अब जो होगा देखा जायेगा। जब मन बना लिया तो पीछे हटने का सवाल नहीं उठता। इसलिए सड़कों पर हैं। अब हिन्दुओं की ये जागरूकता इन चरमपंथियों के माथे पर बल डालने वाली है।
इस व्यापक और विराट प्रदर्शन को देखकर समझा जा सकता है कि लगातार 96 घंटों तक अत्याचार सहने के बाद हिंदू समुदाय खड़ा हुआ है। संगठन में शक्ति और एकता में बल होता है, इस बात को अपने दिमाग में बिठाकर हजारों लोगों ने अपनी आवाज उठाते हुए प्रदर्शन किया।
बांग्लादेश में हुआ था तख्तापलट :
सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
बांग्लादेश में हालात अस्थिर हैं, उथल-पुथल मची हुई है। लंबे समय तक बांग्लादेश की कमान संभालने वाली शेख हसीना बिगड़े हालातों के बीच बहन के साथ देश छोड़कर भारत आ गई थीं। बांग्लादेशी आवाम पीएम आवास और संसद में घुस गई थी और वहां से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें आई थीं। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में रखे महिलाओं के अंडरगार्मेट लहराकर अपनी बेहूदगी, गंदी और घटिया सोच और विकृत मानसिकता का परिचय दिया था, जिसकी पूरी दुनिया में निंदा हुई है।
बॉर्डर पर बांग्लादेशियों की भारी भीड़ भारत में घुसने के लिए उतारू है, इसमें अधिकतर हिन्दू है। प्रदर्शनकारी वहां हिंदुओं को भी टारगेट कर रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू भारत-बांग्लादेश सीमा पर कूचबिहार जिले के कंटीले तारों के दूसरी तरफ एकत्र हो गए हैं। हालात को देखते हुए क्षेत्र में BSF की 157 बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है।
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
BSF की तरफ से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश से संपर्क किया गया है। भारत सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जो सभी पहलुओं पर नजर रखेगी ये कमेटी बांग्लादेश मे रह रहे भारतीयों हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ संवाद स्थापित रखेगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू कंटीले तारों से करीब 400 मीटर दूर गैबंडा जिले के गेंडुगुरी और दैखवा गांव पहुंचे हैं। उनके पास खाने – पीने की काफी दिक्कत है, वहीँ बरसाती मौसम में उनके लिये बड़ी दिक्कते है। शुक्रवार सुबह से ही ये लोग खड़े है। कूचबिहार में कंटीले तारों के पास शीतलकुची के पठानटुली गांव में पर्याप्त संख्या में बीएसएफ के जवान तैनात हैं और लगातार गश्त हो रही है। बीएसएफ के जवान कड़ी निगरानी रख रहे हैं।