रायपुर : गौसेवा के प्रति लोगों की पराकाष्ठा और श्रद्धा इस एक बात से सिद्ध होती है कि हर वर्ष जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बढ़ते कदम गौशाला मुंरेठी में अपने या अपने परिजनों के निमित्त 108 सामूहिक गौदान कराए जाते रहे हैं, जिसे निरंतरता देते हुये रविवार 25 अगस्त को भी पूज्य महाराज सिंधु मंडल के सहयोग से 108 गौदान व गौपूजन कार्यक्रम रखा गया था,,किँतु लक्ष्य से बढ़कर 136 गौदान पूरे विधि विधान से संपन्न हुये। गौदान कार्यक्रम दोपहर 01 बजे शुरू होकर 05 बजे तक समाप्त हुआ, यहाँ भारत के सुप्रसिद्ध लल्लू महाराज जी द्वारा मधुर भजनों की अमृत गंगा बहाई गई,जिसमें सभी गौभक्त व गौदान कराने वाले गौप्रेमी भक्तिभाव से झूम उठे। दोपहर के भोजन में गर्म खाने के अलावा सिंधी पर्व “थदड़ी”के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व बने ठंडे भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
साथ ही इस बात को प्रमुखता से बताया कि गौशाला में विश्व की सबसे छोटी(2फीट) गौमाता प्रजाति “पुंगनुरू गौमाता” के 2 जोड़े सभी गौप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। मीडिया प्रभारी राजू झामनानी व प्रवक्ता सुंदर बजाज नें संयुक्त रूप से बताया कि बढ़ते कदम संस्था के सेवाकार्यों के प्रति बिश्वास एवं गौमाता के प्रति भक्तिभाव के कारण शहर से 25 km दूर मुनरेठी गौशाला में जिस तरह से गौप्रेमी पहुंच रहे हैं,और गौदान के आंकड़े लक्ष्य से बढ़कर हो रहे हैं,साथ ही कुछ गौदान अगले साल के लिए वेटिंग में रखे जा रहे हैं। जिसे देखकर आने वाले वर्षों में 108 से बढ़ाकर 151 गौदान का लक्ष्य रखे जाने हेतु संस्था विचार कर सकती है।
साथ ही जिस तरह से इस बार गौशाला का विस्तार करते हुये गौमाताओं के लिए तालाब का निर्माण एवं गौदानदाताओं के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था व रोड निर्माण कार्य कराए गए, बच्चों व फैमिलीं के लिए शानदार गार्डन एवं श्रीकृष्ण राधा जी का भव्य मंदिर निर्माण कराया गया है। उसी तरह आने वाले वर्षों में सर्वसुविधायुक्त वातावरण निर्मित करते हुवे अपने व बच्चों के जन्मदिवस व सालगिरह पर सपरिवार पिकनिक प्रोग्राम बनाकर गौमाताओं के बीच सेवा करते हुवे मनाने के उद्देध्य से सर्वसुविधायुक्त हॉल का निर्माण भी किया जाना प्रस्तावित है।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
संस्था के अध्यक्ष सुनील छतवानी व कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश रोचलानी नें सभी गौदानदाताओं,गौसेवकों,गौप्रेमियों का एवं सभी सहयोगी समाजजनों व समाजप्रमुखों का साथ ही पूज्य महाराज सिंधु मंडल का, भजन सम्राट लल्लू महाराज का,गौशाला में सेवारत डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया है,और संस्था पर सदैव आशीर्वाद व सहयोग बनाये रखने की भावना व्यक्त की है ।
उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था संयोजक इंद्र डोडवानी, नँदलाल मुलवानी, गोपालदास चावला, अशोक गुरुबक्षाणी, रतन सोनी, सुंदर गिमनानी, किशोर पंजवानी, धनेश मटलानी, संजय विरवानी, राजकुमार सोनी, राजेश बजाज, बसंत रोहरा, मुरलीधर शादीजा, राजकुमार मंगतानी, बंटी जुमनानी,शामिल हुये।



