राजधानी में लाखों की ठगी करने वाले, साईबर ठग पुलिस की गिरफ्त में, महादेव एप से भी निकला कनेक्शन।

रायपुर : साईबर ठगी के नाम पर मशहूर जामताड़ा का नाम अब किनारे हो गया है, एक समय था जब ऑनलाईन ठगी करने वाले झारखंड, बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-मुंबई के होते थे, अब छत्तीसगढ़ी भी साईबर ठगी में शामिल होने लगे हैं। पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू टास्क के नाम पर ऑनलाईन ठगी के पांच मामलों में 7 साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 5 आरोपी रायपुर, दुर्ग और भिलाई के रहने वाले हैं। ये पहली बार है, जब साईबर ठगी के मामलों में यहां के आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। यह बड़े स्तर की कार्यवाही है जहाँ 7 लोगों को पकड़ा गया है।

इन सभी को शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू टास्क के नाम से ठगी करने वाले पांच प्रकरण में सात ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर, कोलकाता, भिलाई और रायपुर से गिरफ्तारी की गई है। सिम सप्लायर, बैंक खाता सप्लायर के साथ कॉल सेंटर का संचालन करने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया गया है। रेंज साईबर थाना रायपुर ने प्रकरण में 70 लाख रुपये होल्ड करवाए हैं। आरोपी ने ढाई लाख रुपये में एक अकाउंट खरीदे हैं। इनके द्वारा 600 फर्जी सिम निकलवाई गई है। एक सिम की कीमत ढाई हजार रुपये तक की है।

साईबर ठगी के आरेापी :

साईबर ठगी के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने भिलाई के पचपेड़ी निवासी प्रेम चंद्राकर, जयंती नगर दुर्ग के पुरुषोत्म देवांगन, रायपुर के धरमपुरा निवासी हिमांशु निर्मलकर, सुंदरनगर निवासी वासु मानिक और सिमरन सिटी निवासी लूपेश साहू को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा कोलकाता के सोमनाथ सरदार और इंदौर मेहुल प्रजापति को रेंज साईबर थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है।

यहां देखें कौन किस मामले से जुड़ा :

चलते हुये चलते हुये भक्त आते है, माता के दरबार में दुःख भूल जाते है : https://www.youtube.com/watch?v=KloC5tU4kkQ

प्रेम चंद्राकर :

गूगल रिव्यू टॉस्क के नाम पर श्वेता से 29.49 लाख रुपए की ऑनलाईन ठगी का मामला। विधानसभा पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। आरोपी पुणे में कॉल सेंटर चलाता था। कॉल सेंटर से ही कॉल करके लोगों को फंसाया जाता था। आरोपी ने ठगी की रकम से बड़ा घर बनवाया है और मंहगी गाड़ी से घूमता है। इस मामले में 500 से अधिक बैंक खाता/यूपीआईआईडी ब्लॉक कराया गया है।

पुरुषोत्तम देवांगन :

मयूर लखतरिया से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 6.5 लाख रुपए की ठगी का मामला रेंज साइबर थाना में दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपी ने सिम कार्ड की सप्लाई की थी। आरोपी के पास से 600 सिम नंबर मिले हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर क्राइम में किया जा रहा है।

हिमांशु निर्मलकर :

तेलीबांधा थाने में सीए नवीन कुमार ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 1.39 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया था। इसमें आरोपी हिमांशु ने हिमांशु इंटरप्राइजेस के नाम से एसबीआई में करंट अकाउंट खोला था। इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को अन्य आरोपियों को 50 हजार मासिक किराए पर दिया था।

वासु मानिक, लूपेश साहू :

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

प्रमोद बजाज से शेयर ट्रेडिंग के नाम से 22 लाख रुपए की ऑनलाईन ठगी हुई थी। इसमें इंदौर के मेहुल प्रजापति के अलावा वासु और लूपेश भी शामिल थे। आरोपी वासु ने मानिक इंटरप्राइजेस के नाम से एसबीआई में करंट अकाउंट खोला था। इसके बाद अकाउंट डिटेल मेहुल को दिया था। इसमें ठगी की रकम जमा हुई थी। इसके बाद लुपेश और वासु ने एटीएम और बैंक से उस राशि का आहरण किया था। मामले में आरोपी मेहुल (21) निवासी सिंदौड़ा इंदौर मध्यप्रदेश, वासु मानिक (20) निवासी सुंदर नगर रायपुर, लूपेश साहू (19) वर्ष निवासी सिमरन सिटी टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।

कंप्यूटर दुकान की आड़ में ठगी :

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रश्मि से 88 लाख की ऑनलाईन ठगी करने के मामले में पुलिस ने कोलकाता से सोमनाथ सरदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोलकाता में कंप्यूटर शॉप का संचालन करता है। इसकी आड़ में ठगी भी कर रहा था। इस मामले में 57 लाख पहले होल्ड कराया गया है। इससे पहले प्रकरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।