राधास्वामी नगर में भगवान झुलेलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी 13 अक्टूबर को, समाज के संतो को दिया गया आमंत्रण।

रायपुर : राजधानी के भाटागांव बस स्टैंड के पास बसी कॉलोनी राधास्वामी नगर में सिन्धी समाज के प्रबुद्दजनों द्वारा विगत समय में भगवान श्री झुलेलाल और भगवान शंकर के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें रायपुर के सिन्धी समाज ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है, जो कि काफी प्रशंसनीय है। राजधानी में यह इकलौता ऐसा मंदिर है जो जिस पर किसी प्रकार के समाजिक भवन के बजाय मंदिर को प्राथमिकता देकर बनवाया गया है। यह लगभग 1000 वर्गफीट में तैयार किया गया मंदिर है। जिसमें राजधानी के अधिकतर सिन्धी समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो कि सिन्धी समाज की एकता को दर्शाता है। इस मंदिर को बनाने के लिये क्षेत्रवासी इस मंदिर को बनाने के लिये काफी समय तक प्रयासरत रहे।

मंदिर के लोकार्पण को लेकर संत जनों को दिया गया आमन्त्रण :

राधास्वामी नगर में नवनिर्मित भगवान झुलेलाल के मंदिर का लोकार्पण 13 अक्टूबर को किया जायेगा, इसी दिन रविवार को भगवान श्री झुलेलाल और भगवान शंकर की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी, जिस हेतु समाज के सम्माननीय संतजनों से मिलकर राधास्वामी नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने संतों को कार्यक्रम शामिल होने एवम् भक्तों को अपना आशीष प्रदान करने के लिये आमंत्रित किया गया। जिसमें पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी चन्दर देवानी, सचिव मनोहर डेंगवानी, कोषाध्यक्ष कन्हैया खेमानी सह सचिव विष्णु नागवानी ने सभी संतो को आमंत्रण देने हेतु संतों के समक्ष उपस्थित हुये और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम इस प्रकार है :

चलते हुये चलते हुये भक्त आते है, माता के दरबार में दुःख भूल जाते है : https://www.youtube.com/watch?v=KloC5tU4kkQ

13 अक्टूबर रविवार को प्रातः काल से ही प्राणप्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां शुरू हो जायेंगी , जिसमें शहरभर के मुखीगण एवम् सम्मानित समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया जायेगा, मंदिर जाने हेतु मार्ग को पूरे तरीके से सजाया जायेगा, सुबह 8 बजे से पूजा अर्चना की जायेगी, तत्पश्चात भगवान की मूर्तियों का दुग्धाभिषेक किया जायेगा। सुबह 10 पूर्णाहुति की जायेगी। सुबह 11 बजे से आम दर्शनार्थियों के लिये मंदिर को खोल दिया जायेगा। दोपहर एक बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन कर दिया जायेगा।

मंदिर समिति का संचालक मंडल इस तरह होगा :

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

पंचायत के प्रमुख पदाधिकारी अध्यक्ष चन्दर देवानी, सचिव मनोहर डेंगवानी, कोषाध्यक्ष कन्हैया खेमानी, उपाध्यक्ष महेश डेंगवानी, सहसचिव विष्णु नागवानी, सलाहकार सुन्दर दास देवानी एवम् प्रकाश लुधानी, संगठन मंत्री अनिल डेंगवानी, मीडिया प्रभारी राकेश डेंगवानी रहेंगे। वहीँ मंदिर के संचालन में मनोहर डेंगवानी, विष्णु नागवानी, राकेश डेंगवानी रहेंगे, जो कि व्यवस्था संभालेंगे। आगामी समय में साप्ताहिक धर्मार्थ दवाखाना, मैरिज ब्यूरो, सहित आवश्यक सामाजिक जरूरत की व्यवस्थायें भी शुरू की जायेंगी। उपरोक्त जानकारी संयुक्त रूप से मनोहर डेंगवानी एवं चंदर देवानी ने दी।