सोते हुये आदमी को जिन्दा जलाने का प्रयास, सामने आया ये मामला….।

रायपुर : राजधानी में अपराध अपने चरम पर है, जहाँ चाकूबाजी की घटनायें लगातार सामने आ रही है, वहीँ अब दिल दहलाने वाला मामला भी सामने आया है। मामला है पुरानी बस्ती क्षेत्र का जहाँ चबूतरा पर सो रहे व्यक्ति पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था, इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया था, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि चबूतरे पर सोने के विवाद पर आरोपियों का घायल व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था। इस विवाद पर तीनों उसे सबक सिखाने के लिए उसका पैर जलाना चाहते थे, लेकिन गलती से वह करीब 75 प्रतिशत जल गया। यह घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया था। बीते छै महीनों में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से ऐसी ही कई आपराधिक घटनायें सामने आई है, जिसमें हत्या की घटनायें भी शामिल है।

पुलिस ने कंट्रोल रूम में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हेमलाल देवांगन घुमंतू है। रात में वह बूढ़ेश्वर चौक के चबूतरे पर सोता है। सोमवार रात को भी वह कंबल ओढ़कर सोया हुआ था। इसी दौरान तीन लड़के वहां पहुंचे और उसके कंबल में पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगाकर वहां से फरार हो गए। इस घटना में हेमलाल करीब 75 प्रतिशत जल गया है, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस घटना में संलिप्त तीन आरोपी अंशुल सोनी उर्फ आशीष 29 वर्ष निवासी सत्यनारायण मंदिर के पास ब्राम्हणपारा, अंकित अवधिया 25 वर्ष निवासी अवधियापारा एवं भूपेंद्र सोनी 29 वर्ष निवासी लिली चौक पुरानीबस्ती को गिरफ्तार किया है।

दो दिन पहले हुआ था विवाद :

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

घटना को लेकर पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना से दो दिन पूर्व चबूतरे पर सोने की बात पर हेमलाल से विवाद किया था। यह विवाद बूढ़ेश्वर चौक के पास छोटू उर्फ गणेश पंसारी के पान ठेले के पास हुआ था। इस विवाद के दौरान हेमलाल को आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर वह चबूतरे पर सोएगा, तो उसे जिंदा जला देंगे। आरोपियों की धमकी की परवाह न करते हुए हेमलाल उसी चबूतरे पर फिर से सोने लगा था। इसी वजह से आरोपियों ने उसे सबक सिखाने के लिए पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन, लाइटर के साथ हथियार जब्त किया है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।