प्रदेश में आरक्षण मुद्दे पर CM भूपेश नाराज, बोले- कौन है भई विधिक सलाहकार जो विधानसभा से भी बड़ा हो गया?…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर फिर से राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो चुकि है। इसपर अब राज्यपाल और सरकार आमने-सामने आ गए है। राज्यपाल ने नए आरक्षण बिल पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए है, जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की है।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी ने आज कांग्रेस भवन में नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली। सीएम बघेल भी इसमें शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम भूपेश ने कहा कि, बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि आरक्षण बिल को लेकर 3 जनवरी को कांग्रेस रायपुर में महारैली करेगी। आरक्षण बिल में हस्ताक्षर नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई।

सीएम भूपेश ने कहा, राज्यपाल के विधिक सलाहकार विधानसभा से बड़ा हो गया। जिसके कारण राज्यपाल हस्ताक्षर नहीं कर रही है। राज्यपाल के सवालों का प्रदेश के युवाओं के हित में हमने जवाब भिजवाया, अब नया दांव चला जा रहा है कि उसका परीक्षण किया जायेगा। विधिक सलाहकार विधानसभा से बड़ा हो गया है, कौंन हैं वो विधिक सलाहकार जो ऐसी सलाह दे रहे हैं? हम विधिक सलाहकार को ही पकड़ लेते?