राजधानी में तीन बदमाशों सहित नाबालिग ने की खौफनाक हत्या, सामने आया ये कारण….।

रायपुर : राजधानी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे है, कानून तो अपना काम कर ही रहा है, लेकिन बदमाश किसी भी तरह से होश में नहीं है, एक तो गली-गली बिकते गांजे ने राजधानी में कई नशेड़ी और चाकूबाज पैदा कर दिये, जिससे आये दिन राजधानी में आम आदमी खौफ में जीने को मजबूर है, ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन औसतन राजधानी के एक हत्या की घटना ना हो। वहीँ अब फिर से राजधानी रायपुर के सरोना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी प्रवीण यादव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अभय नेताम की हत्या कर दी है।

मामला चौंकाने वाला है मृतक अभय नेताम ने बाईक से गिरने पर आरोपी प्रवीण यादव पर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उसका मजाक उड़ाया था इसके बाद जातिसूचक टिप्पणी से गुस्‍साए आरोपी प्रवीण और उसके दोस्तों ने अभय के पेट और पीठ में चाकू मारकर फरार हो गए। वहीं हमले में घायल अभय की इलाज के दौरान मौत हो गई। डीडीनगर थाना पुलिस ने इस घटना में शामिल नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सामने आया ये मामला :

चलते हुये चलते हुये भक्त आते है, माता के दरबार में दुःख भूल जाते है : https://www.youtube.com/watch?v=KloC5tU4kkQ

इस घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रवीण यादव अपनी बाईक से जा रहा था और सरोना के पास नाली के पास संतुलन खोकर गिर गया तभी उसी दौरान, अभय नेताम ने मौके पर मौजूद रहते हुए प्रवीण पर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उसका मजाक उड़ाया। अभय की टिप्पणी से विवाद शुरू हुआ और उसने प्रवीण को चार-पांच थप्पड़ मार दिए। इस घटना से क्रोधित होकर प्रवीण ने अपने अन्य साथियों को फोन किया और उन्हें मौके पर बुला लिया, जिसके बाद विवाद करते हुये उसे चाकू मार दिया।

उपचार के दौरान देर रात युवक की हुई मौत :

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

प्रवीण के साथी जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने अभय पर हमला कर दिया। प्रवीण ने एक साथी के हाथ से चाकू लिया और अभय के पीठ और कमर पर तीन से चार वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अभय को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डीडीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने नाबालिग सहित चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रवीण यादव, पुरुषोत्तम यादव, प्रेम यादव और एक किशोर शामिल हैं। सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि घायल अभय को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने में असफल रहे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकतर अपराधों में नाबालिग नशेड़ी ही लिप्त पाये जाते है, वहीँ हर बदमाश खुद को डॉन समझने लगा है, जिसकी गतिविधि सोशल मीडिया में भी प्रसारित होती रहती है