पानी पर चलने का कर रहा था दावा, पूरे गाँव में फ़ैल गई बात, फिर लगा डूबने तो करना पड़ा ये काम….। देखें विडियो।

आरंग : गाहे बगाहे कुछ लोग ऐसे दावे कर देते जो उनकी मजाक तो बना ही देते है, लेकिन जान भी जोखिम में चली जाती है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कठिया में गुरूवार शाम को बाबा शिवदास बंजारे तालाब को पैदल चलकर पार कर रहे थे। बाबा जब डूबने लगे तो रेस्क्यू टीम के चार गोताखोरों ने तालाब में उतरकर उन्हें बाहर निकाला। शिवदास बंजारे एक महीने अपने ऊपर दिव्य शक्ति होने का दावा कर रहे थे, जिसके जरिये उन्होंने ये कारनामा करने की बात कही थी। वे गांव के घर में समाधि लिए हुए बिना तेल के खाना-पीना बनाने का दावा कर रहे थे। 

कभी वो आग के अंगारों पर खुले पैर चलने की बात कह रहे थे, तो कभी पानी पर। उनकी इन्हीं सब बातों को सुनकर भव्य चमत्कार की बात गांव में जमकर फैलने लगी। इसके बाद उनके दर्शन करने लोगों की भीड़ लगने लगी और मेले जैसा माहौल बनने लगा। इसी बीच शिवदास ने एक बार फिर गांव के तालाब के पानी के ऊपर चलकर एक छोर से दूसरे ओर जाने का दावा करने लगे। उसके बाद गांव में बैठक भी आयोजित की गई और सर्व सहमति से गांव में कामधाम बंद रखने की बात भी कही गई, जिसके बाद यह कार्य आयोजित किया गया। 

डूबने लगे तो गोताखोरों ने बचाई जान :

छोटी छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

10 अक्टूबर की शाम को 6 बजे बाबा पूजा अर्चना के बाद तालाब के पानी में उतरे। शिवदास बंजारे के चमत्कार को देखने तलाब पार पर सैकड़ों हजारों लोग मौजूद थे। थोड़ी दूर पानी में जाने बाद बाबा शिवदास तालाब में डूबने लगे और अपने हाथों से तैरने लगे। यह देख रेस्क्यू टीम के गोताखोर जवान तालाब में उतरे और किसी तरह से बाबा को बाहर निकाला गया, इस घटना के बाद से बाबा कुछ भी कहने से कतरा रहे है। 

पुलिस और राजस्व के अधिकारी भी थे मौके पर मौजूद :

मामले में सामने आया है कि शिवदास के पानी के ऊपर चलने के दावों के कारण गांव में भारी भीड़ थी। व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंग पुलिस टीम के साथ मौजूद थे। इनके अलावा मंदिर हसौद तहसीलदार राजकुमार साहू कुछ पटवारियों के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे। कुल मिलाकर यह दावा फेल हो गया।

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti