लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने पर रखी एक करोड़ रुपये की रकम, इन्होंने किया है ये काम….।

नई दिल्ली : लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनियां में अब काफी बड़ा नाम हो गया है, जितनों को उससे खतरा है उससे ज्यादा उसे खुद को भी खतरा है, अपराध की दुनियां नाम यूँही रातों रात नहीं बन जाता है, वहीँ कुछ लोग अपनी दहशत फैलाने के लिये भी बड़े अपराधी का नाम ले लेते है, हालाँकि यहाँ अब मुदद कुछ और ही है। क्षत्रिय करणी सेना ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए कथित तौर पर इनाम की घोषणा की है। इस संबंध में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1,11,11,111 (एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह) रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, इस हत्या को हाई-प्रोफाईल बताया गया है, वहीँ इस मामले बाबा सिद्दीकी के बेटे ने भी शिंदे सरकार से कार्यवाही की मांग की है। करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के में भी बिश्नोई गैंग का नाम आया था। राज शेखावत ने कहा कि यह एक करोड़ से ज्यादा की राशि लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा उसका एनकाउंटर सुनिश्चित करने वाले को दी जाएगी। उन्होंने इसको लेकर केंद्र और गुजरात सरकार पर भी हमला बोला है।

साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई :

लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बंद है। अप्रैल में मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के मामले में भी उसका नाम आया था, लेकिन मुंबई पुलिस उसे हिरासत में नहीं ले सकी। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में क्षत्रिय करणी सेना प्रमुख ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई हमारे अनमोल रत्न और विरासत अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा भी है।

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

उल्लेखनीय है कि करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें निजी तौर पर लॉरेंस की मिली भगत स्पष्ट नहीं कही जा सकती।

फिलहाल बिश्नोई का मजबूत आपराधिक गिरोह पूरे देश में सक्रिय है। बिश्नोई गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या और इस साल की शुरुआत में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी की हत्या उसके डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंधों और सलमान खान के साथ उसके करीबी व्यक्तिगत संबंधों के कारण की। वहीं एक जानकारी सामने आया है कि लॉरेंस के गैंग में लगभग डेढ़ सौ लोग देशभर में सक्रिय है, जो अपराधों को अंजाम देने में लगे हुये है।

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

बॉलीवुड अभिनेता और उनके परिवार को पिछले कुछ वर्षों में गैंगस्टर से कई बार जान से मारने की धमकियां मिली हैं, सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है। वहीं, सितंबर 2023 में गिरोह ने खालिस्तानी समर्थक सुखा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, बिश्नोई के गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर कनाडा में एपी ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल के आवासों के बाहर भी गोलीबारी की थी। वहीँ लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर कनाडा ने भी भारत पर आरोप लगाये है।