सोशल मीडिया : सोशल मीडिया में कब क्या हो जाये आदमी सोच भी नहीं पाता, किसी को प्रसिद्धि भी मिल जाती है तो कोई बदनाम भी हो जाता है, ऐसे ही आजकल फूड ब्लॉगर बनाने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। अलग-अलग जगहों पर मशहूर दुकानों के आस-पास कोई न कोई फूड ब्लॉगर देखने को मिल ही जायेगा। इतना ही नहीं आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10 वीडियो देखेंगे तो उसमें से 2-3 वीडियो आपको फूड ब्लॉगिंग के मिल ही जाएंगे। मगर कभी-कभी इन फूड ब्लॉगर को देखकर दुकान वाले भड़क भी जाते हैं और उन्हें वहां भगा देते हैं। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि फूड ब्लॉगर के साथ दुकान वाले ने क्या किया। किस्सा जानकर आपको भी हैरानी होगी।
फूड ब्लॉगर को दुकानदार ने भगाया :
सोशल मीडिया पर जो वीडियो लगातार वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक युवक दुकान पर जाकर दुकानदार से एक प्लेट स्प्रिंग रोल की कीमत पूछता है। दुकानदार बताता है कि 60 रुपये है जिसके बाद वह शख्स उसे 60 रुपये देकर स्प्रिंग रोल का इंतजार करता है। कुछ देर बाद दुकानदार उसे बुलाकर 60 रुपये वापस दे देता है और कहता है कि, ‘4-5 दुकान आगे ठेला लगा रहा है, वहां जाकर खा लेना।’ फूड ब्लॉगर कारण पूछता है तो दुकानदार कहता है, ‘मैंने देख लिया है ये जो तू कैमरा लगाकर आया है। तेरी हरकतें मुझे पता है। अभी यहां से ले जायेगा कि बहुत बढ़िया है और वहां जाकर कहेगा कि तेल टपक रहा है, चटनी ऐसी है। 36 बुराई करेगा, तुम लोगों से दूर रहता हूं। मेरे अपने कस्टमर ठीक हैं, मुझे नहीं चाहिए तुम्हारे जैसे फूड ब्लॉगर।’ इसके बाद वो दुकान में काम करने वाले से उसे भगाने के लिए कहता है जिसके बाद फूड ब्लॉगर खुद चला जाता है। इस तरह से फूड ब्लॉगर युवक की बेइज्जती हो जाती है।
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- फूड ब्लॉगर नाम के कीड़ा से देश परेशान है। दूसरे यूजर ने लिखा – बैंड बजा दी इसकी तो, सही किया भाई ने। तीसरे यूजर ने लिखा – बहुत बढ़िया, बिना परमिशन के क्यों वीडियो बना रहा है। चौथे यूजर ने लिखा – फूड ब्लॉगर कहीं भी घुस जाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा – गजब बेइज्जती है। यही फूड ब्लॉगर पहले लोगों को फेमस करते है फिर उनको परेशान भी करते है, और जब दुकानदार परेशान हो जाता है तो उसे यही लोग बदनाम भी कर देते है।