ऑटो चालक को मारा चाकू, पीड़ित की हालत गंभीर, देखें विडियो।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : राज्यभर में चाकूबाजी की कोई ना कोई घटना लगातार सामने आती रहती, वहीँ अब फिर से छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर एक आटो चालक और दाबेली बेचने वाले में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, दाबेली बेचने वाले ने आटो चालक पर चाकू चला दिया। चाकू आटो वाले के गले पर लगा, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, इस घटना के दौरान आसपास खड़े लोग स्तब्ध हो गये। 

घटना में मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के बाहर कमानिया गेट के पास यह घटना हुई है। यहां पर आटो चलाने वाले कान्हा नामदेव और दाबेली की दुकान लगाने वाले एक युवक के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद के बाद हमलावर ने कान्हा नामदेव पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन और सिर पर गहरी चोटें आईं है और पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल को भेजा गया अस्पताल :

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

घायल युवक की पहचान आटो चलाने वाले कान्हा नामदेव के रूप में हुई है, जो मिश्री देवी स्कूल के पास रहता है और पेशे से ऑटो चालक है। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। घायल युवक के भाई, अनिल नामदेव, ने बताया कि कान्हा का किसी से विवाद चल रहा था, जिसके बाद उस पर हमला किया गया है, इस घटना से घरवाले भी काफी परेशान है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बीच बचाव कर उसे और बड़ी अनहोनी से बचा लिया। यदि समय रहते लोगों ने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

पीड़ित की हालत नाजुक :

जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा हमलावर की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, घायल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है। गौरेला पुलिस ने बताया कि जल्द ही घटना से जुड़े दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीँ इस घटना को सरेआम देखकर लोग सिहर गये।