प्रयागराज (उ.प्र.) : ट्रेनों पर लगातार पथराव की घटनाओं और दुर्घटना की साजिशों ने रेलवे विभाग को मुसीबत में डाल दिया है, ऐसे में किसी लापरवाही बड़ी भारी भी पड़ सकती है, ऐसे ही एक मामले में प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रैक पर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया। इस वजह से वंदे भारत ट्रेन के इंजन में फंसकर बाइक काफी दूर तक घिसटती रही। गनीमत ये रही कि वंदे भारत डिरेल नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में गनीमत रही की कोई नुकसान नहीं हुआ। इस लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
ये घटना कल शाम 4.20 बजे की बताई गई है। वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही थी। झांसी स्टेशन के निकट बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर रेल ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान वंदे भारत सामने आती दिखी तो एक युवक बाइक को रेल ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। बाइक से जोरदार टक्कर के बाद वंदे भारत में बैठे यात्रियों ने झटका महसूस किया, जिसके बाद यात्री दहशत में आ गये, ऐसे में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
वहीँ घटना के बाद बाइक घिसटने की तेज आवाज आने लगी। इसी बीच लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। सूचना वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम को दी गई तो अलर्ट जारी हुआ और रेल ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया। RPF और जीआरपी घटना की जांच कर रही है और बाइक मालिक की तलाश की जा रही है। बाइक मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।
दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव :
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
इससे पहले भी दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था। ये घटना कानपुर के पनकी स्टेशन के पास हुई थी। इस घटना से ट्रेन के शीशे टूट गए थे। पत्थरबाजी की इस घटना के बाद कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया था। वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर के द्वारा इस घटना की सूचना कंट्रोल रूप को दे दी गई थी। इसके बाद आरपीएफ पनकी ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी, इस मामले में क्या कार्यवाही हुई है, इसकी जानकारी अनहि मिल पाई है।