भरूच/गुजरात : ट्रेनों में लगातार घटनायें सामने आ रही है, जिससे यात्रियों में बी यात्रा को लेकर तनाव रहता है, वहीँ कई घटनाओं में साजिशों के खुलासे भी हुये, ऐसे में गुजरत में भरूच और अंकलेश्वर के बीच चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, अवंतिका एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। भरूच में सिल्वर ब्रिज के पास ट्रेन से धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई थी। इंजन से दूसरे डिब्बे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, धुआं निकलता हुए देखकर यात्री घबरा गए और ट्रेन के नीचे आ गए। घटना के बाद ट्रेन 45 मिनट तक रुकी रही। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस भी मौजूद है, फिलहाल कोई हताहत नहीं है। ट्रेन मुंबई से अमृतसर जा रही थी। घटना को लेकर जांच की बात सामने आई है।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA