आधार कार्ड गुमने अथवा ख़राब होने पर क्या करें? जानें यह महत्वपूर्ण जानकारी….।

नई दिल्ली : आधार वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है, यह सिर्फ आम दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि इलेक्ट्रोनिक दस्तावेज भी है, जो कि ऑनलाईन तरीके से काम करता है, इसमें आपके अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक खाते आदि भी जुड़े हुये है। भारत में आधार कार्ड और इसका नंबर अब हर नागरिक के लिए विशेष पहचान बन चुका है। सरकार आधार कार्ड से लिंक होने पर आपको कई तरह की सुविधाएं दे रही है। ऐसे में इसके गुम या खराब हो जाने पर कई जरूरी काम रुक सकते हैं। इस समस्या को हल करने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने PVC आधार कार्ड को ऑनलाईन ऑर्डर करने की सुविधा भी प्रदान की है। जिससे आपके पास कम खर्च में ही आधार कार्ड घर तक पहुँच जायेगा।

PVC आधार कार्ड क्या है? :

PVC आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है, जिस पर आपके आधार की सारी जानकारी प्रिंट होती है। यह एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह दिखता है और आसानी से जेब या पर्स में रखा जा सकता है। इसकी खास बात यह है कि यह टिकाऊ है और जल्दी खराब नहीं होता है। UIDAI के अनुसार, PVC आधार कार्ड को उनकी आधिकारिक वेबसाईट के जरिए मात्र ₹50 शुल्क देकर मंगवाया जा सकता है, जो कि सीधा आपके आधार के पते पर भेज दिया जायेगा।

PVC आधार कार्ड ऑनलाइन मंगवाने की प्रक्रिया :

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें। वेबसाइट पर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें।
  • मोबाइल नंबर पर OTP भेजें और इसे वेरिफाई करें।
  • Send OTP बटन पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरकर सबमिट करें।
  • ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको ‘Order Aadhaar PVC Card’ का विकल्प चुनना होगा।
  • जानकारी की पुष्टि करने पर आपकी आधार से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी। 
  • इसे चेक करके Next पर क्लिक करें और 50 रुपए पेमेंट कर प्रक्रिया पूरी करें। 
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपका ऑर्डर कंफर्म हो जाएगा।

UIDAI 5 दिन में कार्ड तैयार कर देगा :

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

UIDAI अगले 5 कामकाजी दिन के भीतर आपका PVC आधार प्रिंट कर भारतीय डाक को सौंप देगा। स्पीड पोस्ट के जरिए आपका कार्ड आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। बता दें कि अगर आप ऑनलाईन प्रक्रिया नहीं करना चाहते, तो आधार केंद्र जाकर भी नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं। अथवा लोकल PVC कार्ड भी बनवा सकते है।

आधार कार्ड के 3 प्रकार :

आधार लेटर : UIDAI द्वारा डाक के जरिए भेजा जाने वाला मूल आधार।
ई-आधार : डिजिटल रूप में डाउनलोड किया जाने वाला आधार।
PVC कार्ड : टिकाऊ और प्लास्टिक पर छपा कार्ड, जिसे आप ऑनलाईन ऑर्डर कर सकते हैं।