बालोतरा (राजस्थान) : राजस्थान के बालोतरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम विवाह करने वाले एक जोड़े के साथ मारपीट की घटना हुई है और युवती का दिन दहाड़े अपहरण भी कर लिया गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश खुलेआम स्कॉर्पियो कार में लड़की को अपहरण करके ले जाते हुए दिख रहे हैं। जानकारी में सामने आया है कि ये जोड़ा अपने परिवार के साथ टैक्सी में बैठकर मंदिर जा रहा था। तभी अचानक एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर कुछ लोग आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, और परिजनों के साथ बदसुलूकी भी की। इस दौरान बदमाशों ने युवती को जबरन खींचकर स्कॉर्पियो कार में डाल दिया और उसे अपहरण करके ले गए।
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, बालोतरा निवासी कुलदीप व सिवाना निवासी मंजू ने 11 नवंबर को घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। बाद में उन्होंने एसपी कार्यालय में पेश होकर अपनी जान का खतरा बताया था और पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। आगे युवती के अपहरण के बाद कुलदीप नाम का युवक थाने पहुंचा और मामला भी दर्ज करवाया। कुलदीप ने बताया कि प्रेम प्रसंग के बाद उसने सिवाना निवासी मंजू से विवाह किया था। युवती के परिजन इस विवाह के समर्थन में नहीं थे। जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा। HC ने दोनों को पुलिस सुरक्षा देने के आदेश दिए थे। पुलिस युवती व अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सबसे पहले हमारी प्राथमिकता लड़की को वापस लाना है। इसके बाद आगे क्या करना है इसपर काम किया जाएगा।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है, जब लव मैरिज करने पर किसी प्रेमी जोड़े की पिटाई हुई हो। राजस्थान में पहले भी इस तरह के तमाम मामले सामने आए हैं। यहां तक कि प्रेम विवाह करने पर यहां कई जोड़ों की हत्या तक हो गई है। पुलिस और प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या किसी इंसान से प्यार करने की इतनी बड़ी सजा दी जा सकती है? ऐसे अधिकतर मामलों में मुस्लिम समाज की संलिप्तता सामने नहीं आई है।