रायपुर : पूजा और मोनिका सचदेव का कोतवाली क्षेत्र में बड़ा दबदबा है, गोलबाजार क्षेत्र में इन दोनों महिला हिस्ट्रीशीटरों ने जमकर गुंडागर्दी की है, जानकारी में सामने आया है कि एक दुकानदार पर इन्होने हमला किया है। साथ ही दुकान में तोड़फोड़ की और जबरदस्ती उन्हें निकालने लगे। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने भी महिला हिस्ट्रीशीटरों की गुंडागर्दी चलती रही। काफी देर दहशत मचाने के बाद आरोपी महिला और युवती भाग निकले। मामले में जानकारी आई है कि इनके साथ 10 – 15 बदमाश भी थे। घटना को लेकर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के ने बताया कि गोलबाजार में छुरा ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर मोनिका, वृद्धि साहू और अन्य लोग छुरा ट्रेडर्स पहुंचे। वहां दुकानदार से मारपीट करते हुए सामान फेंकने लगे। इसका विरोध करने पर जो भी सामने आया, उससे भी मारपीट करने लगे। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी महिलाएं वहां से भाग निकलीं। गोलबाजार पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश में लगी हुई है। गोलबाजार टीआई अर्चना धुरंधर ने बताया कि दो पक्षों के बीच दुकान में कब्जे को लेकर विवाद है। कुछ युवतियों और महिलाओं द्वारा मारपीट करने की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।
छुरा ट्रेडर्स के मालिक मनीष छुरा का कहना है कि वे लोग पिछले 40 साल से वहां व्यापार कर रहे हैं। उनका घर और दुकान वहीं पर है, लेकिन गुरुवार को गुंडों के साथ महिलाएं जबरन दुकान में घुस गईं और बदसलूकी की। उन्होंने सख्त कार्यवाही की मांग की है। वे गुंडों की बदसलूकी से दहशत में है। साथ ही उन्होंने बताया की इस घटना में दुकान के सामानों का भी नुकसान हुआ है।
हत्या, तस्करी, गुंडागर्दी जैसे मामलों में शामिल :
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
हिस्ट्रीशीटर मोनिका और उसकी बहन पूजा ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर संतोष दुबे की हत्या की थी, ये दोनों बहनें कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय रहती है, इनके ऊपर पहले के भी कई मामले चल रहे है। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी और गुंडागर्दी के कई मामले भी इन पर दर्ज हैं। इसी तरह वृद्धि साहू का नाम भी अब कई अपराधिक मामलों में आ चुका है। दलदल सिवनी डबल मर्डर केस में भी वृदिध् साहू का नाम उछला था। इससे पहले मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई मामलों में नाम आ चुका है। दूसरी तरफ राजधानी में अब कई गैंग खड़े हो चुके है, जो कि मादक पदार्थों की तस्करी के साथ हत्या जैसे जघन्य अपराधों को भी अंजाम देते रहते है, कई बार इनमें आपस में भी संघर्ष होता रहता है। पूजा और मोनिका सचदेव अपराध के क्षेत्र में काफी लम्बे समय से है, वहीँ अब नई – नई नाबालिग युवतियां भी इन क्षेत्रों में कदम रख रही है। राजधानी पर अब अपराध अपने चरम पर है।



