रायपुर : राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक युवक यश शर्मा जो पंडिताई का कार्य करता है, को घुमाने के बहाने कुछ बदमाश अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने उसको सुनसान जगह पर ले जाकर जमकर मारपीट भी की। उसके बाद उसे शगुन फार्म में ले जाकर बंधक बनाया और उसे शराब भी पिलाई, सिगरेट से जगह – जगह उसके शरीर पर दागा और दो दिन तक कमरे में बंधक बनाकर भी रखा गया। उक्त युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे बदमाशों द्वारा सड़क पर छोड़कर भाग गये। इसकी शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं बदमाशों की गुंडागर्दी से मोहल्ले वाले भी काफी परेशान हैं, जो कि डर के मारे इनका विरोध नहीं कर पाते है। वहीँ अब इस घटना को एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है, और पीड़ित युवक की हालत अभी तक गंभीर है और दिन पर दिन सुधार नहीं हो रहा है, वह न्याय के लिये लगातार परेशान हो रहा है, जिसको लेकर समाजसेवी मोनू आहूजा ने आवाज उठाई है, और कहा है कि सामाजिक राजनीति की भेंट युवक चढ़ गया है, जिसके कारण उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।
पीड़ित युवक को न्याय दिलाने जब कोई नहीं आया मोनू आहूजा ने आवाज उठाई :
पीड़ित सिन्धी पंडित यश शर्मा के साथ हुई यह भयानक घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर कार्यवाही नहीं होने पर समाज की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई है, इस मामले में जब समाज सेवी मोनू आहूजा पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की तो पीड़ित की बुआ ने बताया कि समाज के किसी भी व्यक्ति ने कोई सहयोग नहीं किया, और ना ही किसी ने मुड़कर पीड़ित का हालचाल जाना। इतने दिनों तक पीड़ित को न्याय ना मिलने के कारण पीड़ित के पक्ष में समाजसेवी मोनू आहूजा ने आवाज उठाई है और इस मामले में उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक के साथ मुलाकात करके उक्त मामले कार्यवाही करने हेतु अपना ज्ञापन सौंपा है, जिससे गरीब पीड़ित को न्याय मिल सके। मोनू आहूजा ने बताया कि थाना प्रभारी ने कहा इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले में समाजसेवी मोनू आहूजा ने बताया कि पीड़ित यश की हालत ठीक नहीं है और उसकी हालत गंभीर है, इस मामले में किसी ने पीड़ित परिवार की अब तक कोई मदद नहीं की है। पंडित यश शर्मा का अपहरण उसकी हत्या का प्रयास किया गया था, जिससे उसे काफी गंभीर चोटें आईं थीं, जिसका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। यश तेलीबांधा निवासी बताया गया है, आरोपियों पर गम्भीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, लेकिन अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नही हुई है। जिसको लेकर समाज के आमलोगों में काफी रोष व्याप्त है। पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपते समय उनके साथ अन्य समाजसेवियों में सतराम दास बजाज, राजकुमार मंजर, रितेश वाधवा, शंकर लाल वरनदानी, सुनील रंगलानी, जसमीत सेठी, जयंत मनवानी शामिल थे।
सामने आया ये मामला :
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
यश शर्मा तेलीबांधा की गली नंबर 4 में रहता है। वह सिंधी समाज की शादियों में पंडिताई का काम करता है, वह सिन्धी पंडित है। घटना में सामने आया है कि 13 अक्टूबर की रात यश खेमानी ने फोन करके उसे बुलाया था और उसे घूमने को चलने कहा। यश शर्मा, यश खेमानी के साथ चला गया। यश शर्मा और यश खेमानी के अलावा कार में तुषार पंजवानी, तुषार पाहुजा और चिराग पंजवानी भी मिले। सभी मिलकर यश शर्मा को एक कैफे के पास ले गए और उससे जमकर मारपीट कर इससे वह सकपका गया उसे कुछ समझ में नहीं आया और काफी ज्यादा मारपीट होने की वजह से वह बेहोश हो गया और फिर चारों मिलकर उसे मेकाहारा अस्पताल ले गए।
इसके बाद सुबह करीब 7 बजे उसे वीआईपी रोड के शगुन फार्म भी ले गए। वहां उन्होंने उसे कमरा नंबर 7 में उसे रखा और उसे बंधक बनाकर रखे रहे। इस दौरान उन्होंने प. यश शर्मा को शराब भी पिलाते रहे। मारपीट से यश शर्मा को काफी चोटें भी आई थी, दर्द से वह परेशान था। दो दिन बाद आरोपियों ने उसे घर छोड़ दिया। पीड़ित को परिजन अस्पताल ले गये जहाँ वह अभी तक भर्ती है, परिजनों ने बताया की यश पर इस तरह से जानलेवा हमला किया गया और उसे गंभीर रूप से क्षति पहुंचाई गई है, वर्तमान में उसकी हालत नाजुक है। घटना में शामिल चारों आरोपी यश खेमानी, तुषार पंजवानी, तुषार पाहुजा, चिराग पंजवानी इन चारों पर काफी गम्भीर धारायें 296, 351(3), 115(2), 109, 140(3), 3(5) लगी है, फिर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले को लेकर समाज सेवियों से बात की गई तो उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने की बात कही वहीँ जब पीड़ित के परिवार से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा किसी ने भी न्याय दिलाने में कोई मदद नहीं की है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/