महतारी वंदन से जुड़ी महिलाओं के लिये सरकार की नई योजना, अब महतारियों को मिलेगा ये लाभ….।

रायपुर : राज्य में प्रति माह महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि लगातार मिल रही है, अब छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने महिलाओं से जुड़ी एक और नई योजना को शुरू कर दिया है। जिसके तहत सरकार उन्हें 25 हजार रुपए देगी। इससे म​हिलाओं के लिए स्वरोजगार के रास्ता भी खुलेंगे। महिलायें अपना कारोबार भी कर सकेंगी।

इस योजना को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार साय सरकार ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महतारी शक्ति ऋण योजना की शुरूआत की है। मंत्री ने अपने निवास कार्यालय में योजना की शुरुआत की है। इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा, यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी उपस्थित थे। अब इस योजना का लाभ भी राज्य की महिलायें उठा सकेंगी।

ऐसे मिलेगा इस योजना का लाभ :

राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरोरा ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत, जिन बहनों का खाता ग्रामीण बैंक में है और जिनमें महतारी वंदन योजना की राशि जमा होती है, उन्हें स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपए तक का ऋण बिना किसी औपचारिकता के उपलब्ध कराया जायेगा, उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज अलग से जमा नहीं करना होगा।

राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई महतारी शक्ति ऋण योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। यह योजना महिलाओं को न केवल वित्तीय मदद प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार और समाज के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करने में भी सहायक होगी।

सरकार प्रति माह जारी कर रही है 1000 रुपए :

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

राज्य की विष्णुदेव साय सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए उनके खाते में जमा कर रही है। भाजपा सरकार ने इसे मोदी की गारंटी बताया है। वहीं सरकार के सत्ता में के तीन महीने भीतर ही महिलाओं को राशि ट्रांसफर किया जा रहा है। बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है, जिसको लेकर सरकार प्रतिमाह की लगभग 600 करोड़ रूपये की जारी लगातार जारी कर रही है, वहीँ यह राशि महिलाओं की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के काम आ रही है।