राजधानी में कोरोना के खतरे के बीच अगले 40 दिन अहम, एक्सपर्ट ने बताई ये वजह

नई दिल्ली। Covid-19 In India: चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं।

एक्सपर्ट की मानें तो भारत में पिछले साल के अनुसार जनवरी के मध्य में कोविड (Covid-19) मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। जब भी ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट BF.7 (Corona BF.7 Variant) आएगा तो एकाएक मामले बढ़ सकते हैं।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि मृत्यु की संख्या ज्यादा होने की आशंका नहीं है, लेकिन मामलों की तादाद ज्यादा हो सकती है। बता दें कि BF.7 वेरिएंट पर वैक्सीन के प्रभाव की जांच की जा रही है।

बता दें कि पिछले दो दिनों में हवाई अड्डों पर 6000 लोगों की कोरोना जांच की गई और 32 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। ट्रेंड बताता है कि पूर्वी एशिया से शुरू होने के बाद भारत पहुंचने में वायरस को 35 से 40 दिन लगते हैं। इस हिसाब से जनवरी अहम है।