रायपुर : रेल्वे विभाग में सुविधाओं को विकसित करने के नाम पर ट्रेनों का रद्दीकरण लगातार जारी है, ऐसे में यात्री लगातार परेशान है और उन्हें महंगी टिकटें भी लेनी पड़ रही है, साथ – साथ ट्रेनों के रद्द होने से उन्हें दोहरी चपत लग रही है और परेशानी भी उठानी पड़ रही है।लम्बे समय से रेलवे में अभी भी ट्रेन रद्दीकरण का ही दौर चल रहा है। जब तक तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का काम चलेगा, ऐसी ही स्थिति का सामना रेलयात्रियों को लगातार करना पड़ेगा। नए साल जनवरी के पहले सप्ताह में संबलपुर रेलवे मंडल में तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने कारण ब्लॉक लगेगा। इससे दुर्ग और रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन एक सप्ताह तक रद्द रहेगी।
रेल अफसरों के अनुसार, रेल विकास का काम कई सेक्शनों पर चल रहा है। बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर-झारसुगुड़ा लाइन के साथ ही वाल्टेयर रेलवे लाइन पर रेलवे विकास के कार्य में तेजी आई है। संबलपुर मंडल में दोईकलु मुनीगुडा बिसमकटक स्टेशनों पर तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराना है। रेल्वे के अनुसार विकास के कई आयाम विभाग पा चुका है, लेकिन आम यात्रियों के लिये अब भी मुसीबतें बरक़रार है।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
इसलिए 3 से 9 जनवरी तक इस रूट की दुर्ग-शाखापट्टनम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर 2 से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 3 से 8 जनवरी तक दोनों तरफ से रद्द रहेगी। इस रूट के यात्रियों को इन तारीखों पर ध्यान देना अनिवार्य है।