कांकेर : बदलते समय में संस्कारों का लगातार पतन हो रहा है, जिस शिक्षा की जगह को माता सरस्वती का मंदिर मानते है, वहां के चपरासी की घटिया हरकत मोबाईल कैमरे में कैद हो गई। मामला है छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्कूल जिसे शिक्षा के मंदिर कहा जाता है वहां अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। जिले के अंदरूनी क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक स्कूल में चपरासी का नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्राचार्य बीएल मंडावी ने 10 दिसंबर को चपरासी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जिसमें चपरासी प्रकाश साहा ने कहा कि, परिजनों के बीमार होने पर छात्रा रो रही थी, इसलिए उसे गले लगाकर समझा रहा था, जबकि विडियो में अश्लील हरकत स्पष्ट दिख रही है। चपरासी ने छात्रा को बहन बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंदरूनी क्षेत्र के एक हायर सेकंडरी स्कूल का चपरासी बेशर्मी की हदें पार कर छात्रा से बेखौफ होकर अश्लीलता करते नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने तत्काल कोयलीबेडा खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है और जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है। विडियो में दो जोड़े अश्लील हरकतें करते हुये दिखाई दे रहे है। बाकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकती है।
ग्रामीणों में नाराजगी :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
इस घटना के विडियो को लेकर गाँववासियों में भी गहरी नाराजगी है, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी प्रकाश साहा के द्वारा छात्रा से अश्लील हरकत करते वीडियो गांव के ही किसी युवक ने बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्कूल में अश्लीलता का वीडियो सामने आने से ग्रामीणों में भी खासी नाराजगी है। वहीँ शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने से लोगों ने काफी नाराजगी जताई है और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है। वहीँ ऐसे हरकतों से स्कूल में पढने वाले बच्चों के माता – पिता जो बच्चों का भविष्य बनाने के लिए स्कूल भेजते है, उनके अरमानो का क्या होगा?