भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के नाम जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, सामने आया ये मामला….।

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ एक रिपोर्ट के अनुसार एपीएएफओ में फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। रॉबिन उथप्पा ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी से प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ का पैसा तो काटा लेकिन उन्हें जमा नहीं किया है, मामले में ऐसी जानकारी सामने आई है। खबर के मुताबिक ये रकम लगभग 23 लाख रुपए की है, जिसके चलते उनके खिलाफ 4 दिसंबर को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इस मामले में उथप्पा को पूरे पैसे जमा करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय जरूर दिया गया है लेकिन यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। उथप्पा 2007 में विश्व टी20 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन खराब रहा, 14 मैचों में उनका औसत 20 से कम रहा। इसके परिणामस्वरूप उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।

उथप्पा की बेंगलुरु में है एक कपड़े की कंपनी :

रॉबिन उथप्पा जो अब दुबई में जाकर बस गए हैं, उनकी बेंगलुरु में एक कपड़े की कंपनी है, जिसके वह खुद डायरेक्टर भी हैं। उनके खिलाफ जो पीएफ में धोखाधड़ी का गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है उसके अनुसार कंपनी को अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में लगभग कुल 23 लाख रुपए की राशि जमा करनी थी लेकिन कर्मचारियों की सैलरी से पैसा काटा तो गया पर उसे जमा नहीं किया गया, जिसके चलते अब पीएफ कमिश्नर ने इस पूरे मामले के सामने आने के बाद उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उथप्पा जो अभी दुबई में है उनको पुलिस की तरफ से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक अभी उनके खिलाफ कोई भी आधिकारिक FIR या शिकायत दर्ज नहीं की गई है। वहीँ इस मामले में कार्यवाही को लेकर संशय बना हुआ है। रोबिन उत्थपा के पिता हिन्दू है, जबकि माँ ईसाई है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y