खेलते – खेलते बच्चों ने पैरावट में लगा दी आग, और फिर दर्दनाक हादसे में जल गया 7 साल का मासूम, देखें विडियो।

जशपुर : कई बार छोटी से लापरवाही जिंदगीभर का गम दे जाती है, फिर अफ़सोस करने के बाद जीवन में कुछ नहीं बचता, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पैरावट में आग लगने से एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे दुखद की मौत हो गई है। घटना में सामने आया है कि बच्चों ने खेलते- खेलते ही माचिस लेकर पैरावट में आग लगा दी थी।

इस घटना में मिली जानकारी के मुताबिक, मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के घटमुंडा नवाटोली गांव की है। जहां दो नाबालिग बच्चे स्कूल से लौटने के दौरान लगभग 2 बजे खलिहान में रखे पैरावट में खेल रहे थे। खेलते- खेलते एक बच्चे ने माचिस लेकर पैरावट को आग लगा दिया, जिसके बाद देखते ही देखते आग भीषण रूप ले चुकी थी और आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि, बच्चा बाहर न आ सका और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे ने भागकर अपनी जान बचा ली है जो अभी पूर्णता स्वस्थ है। जिसके बाद से वह काफी डरा हुआ है।

जब तक गांव वाले पहुंचे, देर हो चुकी थी :

इस घटना को जैसे ही ग्रामीणों ने देखा कि, भीषण आग लगी हुई है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी दमकल वाहन को दी गई एवं घटनास्थल पर तत्काल प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी, संभलने का मौका ही नहीं मिल पाया, जिस वजह से बच्चे को ना बचाया जा सका। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक नाबालिग के पिता ने बताया कि, एक महिला द्वारा जानकारी देने पर वे मौके पर पहुंचे थे। आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाद में पता चला कि उनका बच्चा पैरा के अंदर है। वहीं थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि, घटना की जानकारी के बाद बच्चों को होली क्रॉस अस्पताल लाया गया था जिसके बाद डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y